Jaipur कुछ दिन पहले ही बनी सड़क अब बिजली लाइन बिछाने के लिए तोड़ी, वीडियो में देखें सिटी पैलेस जयपुर का इतिहास
Oct 24, 2024, 11:35 IST
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर शहर में अच्छी बारिश के चलते इस बार सड़कों में ज्यादा नुकसान हुआ है। बारिश के बंद होने के बाद उनमें से कुछ जगह जेडीए ने पैचवर्क कर दिया और कुछ को दुबारा बनाया दिया गया। कुछ दिन पहले ही जेएलएन मार्ग से होते हुए तिलक नगर की ओर बिरला मंदिर के पास से लेकर जवाहर नगर छोटी पुलिया तक नई सड़क बनाई गई थी।
यहां पर वाहन चालकों को राहत मिली ही थी कि बिजली लाइन डालने के लिए फिर से खोद दिया गया, जबकि ये काम पहले भी किया जा सकता था। अब करीब 20 दिन से वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि इससे आने-जाने में बहुत परेशानी होती है। सड़क छोटी हो गई रात को दुर्घटना होने का डर बना रहता है।