Aapka Rajasthan

Jaipur जैन धर्म के चौथे तीर्थंकर भगवान अभिनंदन नाथ का जन्म एवं मोक्ष दिवस मनाया गया

 
Jaipur जैन धर्म के चौथे तीर्थंकर भगवान अभिनंदन नाथ का जन्म एवं मोक्ष दिवस मनाया गया
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर जैन धर्म के चौथे तीर्थंकर भगवान अभिनन्दन नाथ का गर्भ व मोक्ष कल्याणक दिवस सोमवार को भक्ति भाव से मनाया गया। इस मौके पर शहर के दिगंबर जैन मंदिरों में पूजा अर्चना के विशेष आयोजन किये गये । मोक्ष का प्रतीक निर्वाण लाडू चढ़ाया गया ।अखिल भारत वर्षीय दिगम्बर जैन परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद जैन 'कोटखावदा' के अनुसार इस मौके पर मंदिरों में सुबह भगवान अभिनन्दननाथ के अभिषेक, शांतिधारा के बाद पूजा अर्चना की गई । पूजा के दौरान गर्भ कल्याणक श्र्लोक का उच्चारण करते हुए अर्घ चढ़ाया गया। उसके बाद निर्वाण काण्ड भाषा का वाचन कर मोक्ष कल्याणक श्लोक का उच्चारण कर मन्त्रोच्चार के साथ निर्वाण लाडू व अर्घ चढ़ाया गया । भगवान अभिनन्दन नाथ की महा आरती के बाद समापन किया गया ।

जैन के मुताबिक शांतिनाथ जी की खोह स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र में मोक्ष का प्रतीक निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। तत्पश्चात महाआरती में श्रद्धालु झूम उठे। इस मौके पर समाजसेवी विनोद जैन कोटखावदा, मनोज सोगानी,कमल वैद, राजेश वैद,संगिनी फारम जेएसजी मेट्रो की संस्थापक अध्यक्ष दीपिका जैन कोटखावदा, मंजू वैद सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। विनोद जैन 'कोटखावदा' के मुताबिक जनकपुरी के श्री नेमीनाथ दिगंबर जैन मंदिर में आचार्य शशांक सागर महाराज ससंघ, मुरलीपुरा के श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर में मुनि प्रतीक सागर महाराज, आगरा रोड स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चूलगिरी में मुनि महिमा सागर महाराज ससंघ एवं वर्धमान सरोवर के श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर में गणिनी आर्यिका विज्ञाश्री माताजी ससंघ के सानिध्य में भगवान अभिनन्दन स्वामी का गर्भ एवं मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया गया ।

जैन ने बताया कि सूर्य नगर स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, मोती सिंह भोमियो का रास्ता स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर चौबीस महाराज तथा सांगानेर के संघीजी दिगंबर जैन मंदिर सहित अन्य मंदिरों में विशेष धार्मिक आयोजन हुए। अभादिजैन परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि बुधवार, 15 मई को जैन धर्म के पन्द्रहवें तीर्थंकर भगवान धर्म नाथ का गर्भ कल्याणक दिवस तथा शनिवार, 18 मई को जैन धर्म के चौबीसवें तथा अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का ज्ञान कल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा। इस मौके पर शहर के जैन मंदिरों में विशेष धार्मिक आयोजन किए जाएंगे।