Aapka Rajasthan

Jaipur सर्वे में 41 ब्लैक स्पॉट, दो माह में सिर्फ 18 पर लाइट

 
Jaipur सर्वे में 41 ब्लैक स्पॉट, दो माह में सिर्फ 18 पर लाइट
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर हैरिटेज नगर निगम की विद्युत शाखा में अभियंताओं की मनमर्जी चल रही है। तभी तो दो माह पहले विद्युत शाखा ने सर्वे कर 41 ब्लैक स्पॉट (लाइट न होने की वजह से अंधेरा) चिह्नित किए। इन पर काम शुरू किया तो केवल 18 ब्लैक स्पॉट को ही विद्युत शाखा रोशन कर पाई है। स्थिति यह है कि दो माह में उन पेड़ों की छंगाई तक नहीं हो पाई है, जिनकी वजह से रोशनी सड़क तक नहीं आ पा रही है। बीते दिनों रिव्यू मीटिंग में जब आयुक्त अभिषेक सुराणा ने ब्लैक स्पॉट को लेकर सवाल किए तो अतिरिक्त मुय अभियंता कृष्ण कुमार गुप्ता और अधिशाषी अभियंता रूपाराम चौधरी जवाब नहीं दे पाए।

शिकायतों का ये हाल: हैरिटेज नगर निगम के सिविल लाइंस जोन के श्री राम कॉलोनी कॉलोनी के अध्यक्ष नारायण सिंह ने 13 मई को निगम में बंद लाइट को सही करने की शिकायत की। निगम की टीम ने लाइट की कंपनी पूछी और वाट्सएप पर लाइट को फोटो मंगवाई। अध्यक्ष की अधीक्षण अभियंता रूपाराम से भी बातचीत हुई। लाइट सही होने का मैसेज आ गया, लेकिन लाइट अब तक खराब है।

गिनाए ये कारण

खातीपुरा क्षेत्र में निजी कंपनी की लाइटें खराब हैं। कंपनी के पास सुधार उपकरण नहीं हैं। लाइट ठीक नहीं हो पा रही।

कहीं पर सिंगल आर्म पोल की जरूरत है।

गोपालबाड़ी में तो कंपनी को लाइट लगाने निर्देश देकर समस्या का समाधान मान लिया।

कुछ शिकायतों का निस्तारण कर दिया है। जो ब्लैक स्पॉट रह गए हैं, वहां भी जल्द लाइट की व्यवस्था करेंगे।