Aapka Rajasthan

Jaipur जेईई मेन से एडवांस तक क्वालिफाई करने में प्रदेश के छात्र देश में पांचवें स्थान पर

 
Jaipur जेईई मेन से एडवांस तक क्वालिफाई करने में प्रदेश के छात्र देश में पांचवें स्थान पर 
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर  प्रदेश के स्टूडेंट्स ने जेईई मेन-2024 में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। जेईई मेन से जेईई एडवांस्ड क्वालिफाई करने वाले छात्रों की संख्या के लिहाज से राजस्थान पांचवें स्थान पर रहा है। प्रदेश के 21,154 स्टूडेंट्स ने एडवांस्ड में जगह बनाने में सफलता हासिल की है। राजस्थान के छात्रों का सफलता प्रतिशत 8.5 रहा। जो कि इसी सूची में शामिल आंध्रप्रदेश से मात्र 0.2 ही अधिक है। देश भर से कुल 2,50,267 स्टूडेंट्स ने एडवांस्ड में जगह बनाने में सफलता हासिल की। राजस्थान से अधिक सिलेक्शन यूपी, महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश से हुए हैं। सबसे अधिक क्वालिफाई करने वाले छात्रों की सूची में कुल 11 राज्यों को शामिल किया गया।

उधर, राजस्थान के छात्रों का प्रदर्शन जेईई मेन के बाद होने वाले एडवांस्ड में अच्छा रहा है। आईआईटी की ज्वाइंट इंप्लीमेंटेशन की पूर्व में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के छात्रों की जेईई एडवांस्ड में टॉप पोजिशन रहती है। इस साल के जेईई मेन के ओवरऑल रिजल्ट में भी राजस्थान से पांच छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया था।

चार लाख स्टूडेंट्स ने सुधारा मेन का स्कोर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन का आयोजन साल में दो बार में किया जाता है। जिसे सेशन-1 व 2 कहा जाता है। इस साल चार लाख छात्र ऐसे थे, जिनका सेशन-2 का स्कोर, सेशन-1 से बेहतर रहा। सेकंड सेशन के स्कोर पर कई छात्र जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई कर गए और कइयों को अच्छे एनआईटी सिस्टम में दाखिला मिलने की उम्मीद है।