Aapka Rajasthan

Jaipur कतार में संघर्ष करते दर्शक, फिर भी बिना टिकट के लौट रहे, IPL में ब्लैक का खेल शुरू

 
Jaipur कतार में संघर्ष करते दर्शक, फिर भी बिना टिकट के लौट रहे, IPL में ब्लैक का खेल शुरू
जयपुर न्यूज़ डेस्क , जयपुर  गुलाबी नगर में आइपीएल मैच को लेकर दर्शकों का रोमांच परवान पर है, लेकिन मैच के टिकट नहीं मिलने से वे निराश हैं। एसएमएस स्टेडियम स्थित टिकट विंडो पर हालात ऐसे हैं कि रातभर कतारों में लगने के बाद भी कई दर्शकों को बिना टिकट लौटना पड़ रहा है। उनका आरोप है कि टिकट बिक्री में कालाबाजारी हो रही है। इस कारण गिने-चुने ही ऑफलाइन टिकट बेचे जा रहे हैं, जबकि ऑनलाइन टिकट मिल नहीं रहे। दरअसल, एसएमएस स्टेडियम में छह अप्रेल को राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के बीच आइपीएल में अहम मुकाबला होगा। मैच के टिकटों को लेकर मारामारी चल रही है। कहा जा रहा है कि भारी डिमांड देखते हुए आयोजक मनमानी पर उतर आए हैं। पूछताछ में सामने आया कि स्टेडियम के तीनों गेट पर बने टिकट विंडो काउंटर पर रोजाना महज 35 से 40 टिकट ही बेचे जा रहे हैं।

विंडो पर हो रहा विवाद

महज चंद मिनटों में टिकट बिक्री बंद होने से विवाद भी हो रहा है। वहां तैनात बाउंसर्स लोगों से उलझते देखे जा रहे हैं। लोगों ने बाउंसर्स पर भी टिकटों की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है। वे मिलीभगत से सस्ते टिकट महंगे दाम में बेच रहे हैं।मैच के ऑनलाइन टिकट की बिक्री वेबसाइट पर हो रही है लेकिन छह अप्रेल को जयपुर में खेले जाने वाले मैच के टिकट वहां भी उपलब्ध नहीं हैं। साइट पर कमिंग सून बताया जा रहा है, जबकि उसके अगले आइपीएल मैच की महंगी टिकट इस साइट पर मौजूद है।