Jaipur चांदी 1300 रुपए बढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर पर, सोना स्थिर, वीडियो में देखें जयपुर का इतिहास
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर में दिसंबर डिलीवरी सोना 9.40 डॉलर बढ़कर 2,739.40 डॉलर तथा दिसंबर डिलीवरी चांदी 0.666 डॉलर की तेजी से 33.900 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही थी।सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी, जयपुर के भाव : चांदी (999) 99.8, चांदी रिफाइनरी 99.3 रु. प्रति ग्राम। सोना स्टैंडर्ड 8,000 रु., सोना जेवराती 7,450 तथा वापसी 7,150 रु. प्रति ग्राम।
जयपुर सोमवार को जयपुर सर्राफा बाजार में चांदी 1,300 रुपए महंगी होकर पहली बार 99,800 रुपए प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। हालांकि, सोना स्टैंडर्ड व 22 कैरेट जेवराती सोना पूर्व स्तर पर रहा। उधर, दिल्ली में सोना 750 रुपए की तेजी के साथ 80,650 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर बिका, वहीं चांदी 5,000 रुपए के उछाल के साथ सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच कर 99,500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। कॉमेक्स