Jaipur दुकानें बनकर तैयार, लेकिन सुलभ शौचालय का काम अधूरा
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर सांगानेर के सांगा बाबा सर्किल के पास निगम कि ओर से दुकानें बनाने का काम तो पूरा कर लिया गया है, लेकिन लोगों कि सुविधाओं के लिए बन रहे सुलभ शौचालय का काम पिछले एक माह से बंद पड़ा है। सांगानेर बाजार में रोजाना हजारों लोग खरीदारी के लिए आते है, जिसमें अधिकतर महिलाएं और छोटे बच्चे होते है। पूरे बाजार में केवल एक ही सुलभ शौचालय बना हुआ है और वहां भी शुल्क देना पड़ता है। बाजार में खरीदारी करने आई एडवोकेट दया शर्मा ने कहा कि बाजार में ना तो पार्किंग कि कोई सुविधा है और ना सुलभ शौचालय की। और जो बन भी रहे हैं, उनका भी काम रूका पड़ा है। वहीं, बस स्टैण्ड के आस-पास भी सुलभ शौचालय की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग परेशान रहते है।लोगों ने कहा कि निगम कि ओर से बनाई गई दुकानों का रंग रोगन का कार्य भी पूरा होने पर है। लेकिन, यहां बन रहे सुलभ शौचालय का काम रोका दिया गया है। लोगों ने कहा कि जब यहां निर्माण कार्य शुरू हुआ तब यहां दुकानों के पास सुलभ शौचालय का निर्माण हुआ था। जहां अभी कबाड़ का सामान रखा है। सुलभ शौचालय को अब बाहर कि ओर बनाया जा रहा है, जिसका कार्य रूका पड़ा है।
महिलाओं की परेशानी होगी दूर
सांगा बाबा सर्किल पर पुराना बस स्टैंड बना हुआ है। जहां अधिकतर महिलाओं की भीड़ रहती है। अगर प्रशासन कि ओर से यहां सुलभ शौचालय कि व्यवस्था हो जाए तो लोगों को सुविधा मिलेगी।
अधिकारियों को अवगत कराएंगे
बाजार मेें बस स्टैंड के पास बन रहे सुलभ शौचालय के निर्माण कार्य के बंद होने की जानकारी मिली है, जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा। -दिव्या सिंह, वार्ड 93 पार्षद, सांगानेरबस स्टैंड के पास निगम कि ओर से दुकानें बनाई गई है, जिसका रंग रोगन का कार्य पूरा हो गया है। लेकिन, यहां बन रहे सुलभ शौचालय का काम बीते एक माह से रोक रखा है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।