Aapka Rajasthan

Jaipur सेवा भारती समिति, जयपुर की ओर से विवाह सम्मेलन होगा आयोजित

 
Jaipur सेवा भारती समिति, जयपुर की ओर से विवाह सम्मेलन होगा आयोजित 
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर आर्थिक रूप से पिछड़े और वंचित वर्ग के परिवारों को रोजगार दिलाने, बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने और आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने के साथ ही सेवा भारती समिति, जयपुर की ओर से जनसरोकार से जुड़े कई कार्य किए जा रहे हैं। इस क्रम में जानकी नवमी पर गुरुवार को अंबाबाड़ी स्थित आदर्श विद्या मंदिर में सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस पहल से कई परिवार कर्ज की बेड़ियों से आजाद होंगे और समाज को सादगी से विवाह करने की सीख दी जाएगी। साथ ही सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रांत अध्यक्ष सुमन बंसल ने बताया कि सम्मेलन में 15 समाजों के 45 जोड़े (38 सजातीय, 7 अंतरजातीय) विवाह बंधन में बंधेंगे।

गाजे-बाजे के साथ होगी सामूहिक निकासी

सुबह स्तंभ पूजा के साथ सम्मेलन की शुरुआत होगी। सियारामदास बाबा की बगीची से गाजे-बाजे के साथ बारात की सामूहिक निकासी होगी। तोरण व वरमाला के बाद पाणिग्रहण संस्कार होगा। संगठन के कई पदाधिकारी कन्यादान की रस्म निभाएंगे। गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि बुधवार को मेहंदी की रस्म हुई। सम्मेलन में नवयुगल को गृहस्थी में उपयोग आने वाला सामान उपहार में दिया जाएगा।

वर्ष पूर्व भवानी मंडी से हुई सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन की शुरुआत

दूसरों को कर रहे प्रेरित

सेवा भारती की ओर से आयोजित सम्मेलनों में विवाह कर चुके दंपती समाज के लोगों को बच्चों का विवाह सम्मेलन में कराने के लिए प्रेरित करते हैं। कई अंतरजातीय जोड़े भी सम्मेलन में जोड़े तय कराने में सहयोग कराते हैं। शादी तय होने से पहले वर-वधू पक्ष की पड़ताल के साथ ही आपराधिक रिकॉर्ड आदि की भी जांच की जाती है। शादी के बाद वर-वधू पक्ष से संपर्क रखा जाता है। वर-वधू की छोटी-मोटी समस्याओं का हल निकालने की भी कोशिश की जाती है।