Aapka Rajasthan

Jaipur पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आया संत समाज संत-महंतों का किया सम्मान

 
Jaipur पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आया संत समाज संत-महंतों का किया सम्मान
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर पर्यावरण संरक्षण के लिए समाज के हर तबके को आगे आना चाहिए। संत-महंतों का समाज में आदरणीय स्थान है। ऐसे में पर्यावरण संरक्षण और गो रक्षा के लिए अब संत समाज को भी आगे आना होगा।’ गोविंददेवजी मंदिर में सोमवार को हुए संत सम्मेलन में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने उक्त उद्गार व्यक्त किए। इस दौरान प्रदेशभर के मठ, मंदिरों व आश्रम आदि में भक्तों को प्रसाद के रूप में पौधे देने का भी निर्णय लिया गया। साथ ही मंदिर परिसर व आस-पास फलदार तथा औषधीय महत्व के पौधे लगाए जाएंगे, ताकि छांव के साथ ही भक्त और संत समाज निरोगी रह सके।

इससे पूर्व दीप प्रज्वलन के साथ सम्मेलन की शुरुआत हुई। विद्वानों ने मंगलाचरण और स्वस्तिवाचन किया। शिक्षा मंत्री दिलावर ने ‘एक पेड़ देश के नाम’ अभियान की विस्तृत जानकारी दी। संत-महंतों से आठ अगस्त को प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान भी किया। उन्होंने सम्मेलन में मौजूद संत-महंतों और भागवत आचार्यों का सम्मान किया।

महंत अंजन गोस्वामी ने कहा कि मानसून में अधिक से अधिक संख्या में पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। इस दौरान अलग—अलग जिलों से आए 40 गो सेवकों को सम्मानित कर पौधा दिया गया। सम्मेलन में संतों ने एक स्वर में कहा कि वे सभी मंदिर प्रांगण में फलदार, छायादार, औषधीय पौधे लगाएंगे व आमजन को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक भी करेंगे। विधायक बाल मुकुंदाचार्य, त्रिवेणी धाम के संत राम रिछपालदास, स्वामी मनोहरदास, संत दिनेश गिरी, संत अलबेली माधुरी शरण, प्रवीण शरण व विजय शंकर पांडेय मौजूद रहे।