Aapka Rajasthan

Jaipur संतों-महंतों ने की शुरुआत, एक करोड़ सनातनियों के होंगे हस्ताक्षर

 
Jaipur संतों-महंतों ने की शुरुआत, एक करोड़ सनातनियों के होंगे हस्ताक्षर

जयपुर न्यूज़ डेस्क , जयपुर संयुक्त भारतीय धर्म संसद की ओर से चलाए जा रहे कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के तहत सुभाष चौक स्थित सरस निकुंज में संत-महंतों की मौजूदगी में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत हुई। इसके तहत एक करोड़ से अधिक सनातनियों के हस्ताक्षर करवाकर पत्र प्रधानमंत्री को सौंपा जाएगा। इसमें कृष्ण जन्मभूमि के विवाद को निपटाकर वास्तविक जन्मभूमि स्थान पर भव्य मंदिर के निर्माण के साथ ही भारत के पुराने देवस्थानों के प्राचीन वैभव को लौटाने तथा उनकी सुरक्षा के संबंध में संसद में कानून पारित करवाने के संबंध में निवेदन किया जाएगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य राजेश्वर, महंत अलबेली माधुरी शरण व गोविंद देव जी मंदिर के मानस गोस्वामी ने निवेदन पत्र पर हस्ताक्षर किए।  महंत अलबेली माधुरी शरण ने कहा कि आचार्य राजेश्वर के नेतृत्व में चल रहे अभियान में संत समाज एकजुट है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में अभियान से जुड़ने की अपील की। विधायक कालीचरण सराफ ने भी अभियान का समर्थन किया। उन्हें अभियान की कार्य समिति का संरक्षक मंडल सदस्य नियुक्त किया गया। महंत दीपक वल्लभ गोस्वामी, अरुण मालू, डॉ. कैलाश चंद्र परवाल, राव प्रहलाद सिंह, गौरव मेहता, पं. अमित पाराशर व पं.राजकुमार चतुर्वेदी सहित अन्य संत महंत मौजूद रहे।