Aapka Rajasthan

Jaipur शादी समारोह से ढाई लाख रुपए चोरी, केस दर्ज

 
Jaipur शादी समारोह से ढाई लाख रुपए चोरी, केस दर्ज 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर  करणी विहार थाना इलाके में शादी समारोह से ढाई लाख रुपए और सोने-चांदी के जेवर से भरा बैग चोरी हो गया। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में भवानी विहार वैद्यजी का चौराहा, निवारू रोड निवासी शुभम गोयल ने रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि 10 मई को उनकी बेटी की मैरिज गार्डन में शादी थी। रात को किसी ने बैग चुरा लिया। पुलिस कार्यक्रम की वीडियोग्राफी देख चोर का पता लगाने में जुटी है।

दिन में भटकते...रात को घर लाते, ताकि किसी को न हो शक

जयपुर कोटा से बच्चे का अपहरण करने वाला परिवार पहले उसे भोपाल ले गया। इसके बाद बच्चे को जयपुर लेकर आए। यहां उसे दिन में घर पर नहीं रखते थे, परिवार का कोई न कोई सदस्य बच्चे को सिंधीकैम्प तो कभी चांदपोल, ढेहर के बालाजी और अन्य क्षेत्र में लेकर घूमता रहता था। रात होने के बाद ही बच्चे को घर लाते और सुबह जल्दी फिर से उसे लेकर निकल जाते। ताकि, आस-पास के लोग छोटा बच्चा देखकर पूछताछ नहीं करे। एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि सोमवार को जब पुलिस ने दबिश दी, तब बच्चे को ढेहर के बालाजी क्षेत्र में लेकर बैठे थे।

दूसरे बच्चे का करवाया जाएगा डीएनए टेस्ट

एसपी जोशी ने बताया कि आरोपियों के पास से दस वर्ष पहले अपहृत बच्चा भी मिला है। उसके परिजन से डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा। इसके बाद बच्चा उनके सुपुर्द किया जाएगा। वह बच्चा मानसिक रूप से कमजोर है। आशंका है कि बच्चे की दिमागी हालत कमजोर करने के लिए उसे कुछ खिला दिया। यह भी आशंका है कि गैंग बच्चों से चोरी करवाने का काम करती है। आरोपियों से पूछताछ की जारही है।