Aapka Rajasthan

Jaipur ऊर्जा कौशल शिक्षा का 100 करोड़ का प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में, युवाओं का सपना अधूरा

 
Jaipur ऊर्जा कौशल शिक्षा का 100 करोड़ का प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में, युवाओं का सपना अधूरा 
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर एनर्जी स्किल शिक्षा का प्रशिक्षण देकर युवाओं को देश-विदेश में रोजगार दिलवाने का वादा कर भूल गई है। केन्द्र व राज्य सरकार की अनदेखी व लापरवाही के चलते युवाओं के सपनों पर पानी फेर दिया है। राज्य सरकार ने तो रिफाइनरी के पास बालोतरा-पचपद्रा में 30 एकड़ जमीन का आवंटन तो कर दिया। पहले विधानसभा फिर लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते भौतिक कब्जा नहीं मिला। विवि प्रशासन इस संबंध में दो बार राज्य सरकार को पत्र भी लिख चुकी है। अब दोनों की और से अधिकारी नियुक्त कर दिया है। जिससे जल्द कब्जा मिल सकता है। केन्द्र सरकार ने 100 करोड़ रुपए देने की सहमति दी थी। लेकिन पैसे नहीं देने पर मंशा पर सवालिया निशान लग गया है।

मामले को विश्वकर्मा कौशल विवि प्रशासन राज्यपाल कलराज मिश्र की अध्यक्षता में 14 मई को आयोजित मीटिंग में भी रखा जाएगा। विवि मौजूदा स्थिति में सिर्फ पांच कमरों में चल रहा है। इन्फ्रास्ट्रक्चर और मैनपावर की कमी के चलते अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। स्किल शिक्षा में पीछे राजस्थान फरवरी माह में जयपुर में आयोजित समारोह में आए कौशल विभाग के सचिव पूरनचंद्र किशन के अनुसार स्किल के मामले में राजस्थान के पिछड़ने पर चिंता जताई थी। मौजूदा स्थिति में देश में गुजरात, कर्नाटक और ओड़ीशा आगे है। एनर्जी स्किल डवलपमेंट प्रोजेक्ट प्रदेश के युवाओं को तेल व गैस से संबंधित कौशल शिक्षा प्राप्त करने पर बाड़मेर स्थित रिफाइनरी के साथ-साथ देश विदेशों में रोजगार दिलवाने के लिए विशेष तरह का प्रशिक्षण देने के लिए 100 करोड़ रुपए की लागत से राष्ट्रीय स्तर का एनर्जी स्किल डवलपमेंट कैंपस बनाना था।

कब-क्या -विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की ओर से 19 जनवरी 2018 को बालोतरा में रिफाइनरी के पास एनर्जी स्किल डवलपमेंट कैंपस विकसित करने पर सहमति बनीं। केन्द्र सरकार की ओर से प्रोजेक्ट के लिए 100 करोड़ रुपए देने की बात कही। -मई 2019 में राज्य सरकार ने विवि को बाड़मेर जिले (वर्तमान में बालोतरा) के ग्राम कलावा तहसील पचपदरा में 30 एकड़ जमीन आवंटित की है। -पिछले साल 10 अक्टूबर 2023 व 19 अक्टूबर 2023 को विश्वविद्यालय की ओर से भारत सरकार के पेट्रोलियम सचिव को 100 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध करवाने के लिए दो बार पत्र लिखा जा चुका है। -फरवरी 2024 में विश्वकर्मा दिवस पर आयोजित समारोह में उद्यमिता एवं कौशल विभाग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सकारात्मक सोच के साथ हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। विश्वकर्मा स्किल्स विश्वविद्यालय जयपुर के कुलपति डॉ. देवस्वरुप ने बताया- कौशल शिक्षा के माध्यम से युवाओं का बेहत्तर भविष्य की अपार संभावना है। मेरी कोशिश है कि मैं विवि की वस्तु स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रभावी एवं व्यवस्थित संचालन के लिए हरेक स्तर पर अधिकाधिक प्रयास करूं, जो मैं कर रहा हूं।