Jaipur आरपीएससी परीक्षाओं में आधार से सत्यापन, दोहरे आवेदन पर रोक
जयपुर न्यूज़ डेस्क , जयपुर राजस्थान लोकसेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं में भी अब अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक से सत्यापन होगा। इसके लिए आयोग को कार्मिक विभाग से छूट दे दी है। आधार से सत्यापन के बाद दोहरे आवेदन और डमी अभ्यर्थियों पर रोक लग सकेगी। कार्मिक विभाग की ओर से गुरुवार को जारी अधिसूचना के अनुसार आयोग अभ्यर्थियों के द्वारा किए जाने वाले दोहरे आवेदनों, सत्यापन, जालसाजी और डमी कैंडिडेट की रोकथाम के लिए ‘आधार’ सत्यापन प्रणाली का उपयोग कर सकेगा। सितंबर 2024 में भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भी आधार कार्ड से अभ्यर्थियों का बायो मैट्रिक सत्यापन करने की अनुमति आयोग को प्राप्त हो गई थी।
आयोग सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा भर्ती प्रक्रिया के विभिन्न चरणों यथा- ऑनलाइन आवेदन जांच, साक्षात्कार, काउंसलिंग, दस्तावेज सत्यापन, लिखित परीक्षा व नियुक्ति में अभ्यर्थी की पहचान का सत्यापन इसके माध्यम से किया जा सकेगा। गत समय के दौरान सामने आए डमी अभ्यर्थियों के प्रकरणों को देखते हुए आधार बायोमैट्रिक सत्यापन आयोग की विश्वसनीयता तथा कार्य प्रणाली में मील का पत्थर सिद्ध होगा। कार्मिक विभाग ने केंद्र को 8 मई 2024 को पत्र भेजा था।