Jaipur स्कूटी पर बैठी महिला के सामने पहुंचा लुटेरा, तोड़ी चेन
Sep 18, 2024, 17:20 IST
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर राजधानी में चेन स्नैचर्स पर लगाम नहीं लग पा रही है। पीछा कर चेन तोड़ने वाले लुटेरे अब सामने आकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। प्रताप नगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो लुटेरे रेकी करने के बाद स्कूटी पर बैठी महिला की सोने की चेन तोड़ ले गए। हेलमेट लगाए एक लुटेरा बाइक से उतरा। उसने महिला के सामने जाकर गले पर झपट्टा मार सोने की चेन तोड़ने का प्रयास किया। छीना-झपटी में लुटेरा चेन तोड़कर भाग गया, लेकिन महिला संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गई। राजधानी में आए दिन महिलाओं को चेन लूट का शिकार बनाया जा रहा है, लेकिन लुटेरे पकड़े नहीं जा रहे।
पुलिस ने बताया कि प्रताप नगर स्थित श्योपुर रोड निवासी पूनम जैन (38) की सोने की चेन लुटेरे तोड़कर ले गए। सोमवार रात करीब 9 बजे पूनम मंदिर से स्कूटी पर घर लौटी थीं। स्कूटी पर बैठे रहने के दौरान वह घर का मुख्य गेट खोल रही थीं, तभी पीछा करते हुए आए बाइक सवार दो लुटेरे नजदीक से निकले। लुटेरे वापस लौटे और बाइक पर पीछे बैठा लुटेरा उतरकर पूनम तक पैदल पहुंचा। पूनम उसे देखकर कुछ समझतीं, तब तक लुटेरे ने गले पर झपट्टा मार सोने की चेन तोड़ ली। पूनम ने चेन को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन छीना-झपटी में वह स्कूटी सहित गिर गईं।
