Aapka Rajasthan

Jaipur दूदू जिला मुख्यालय पर रोडवेज बस स्टैंड और डिपो की सेवाओं का होगा विस्तार

 
Jaipur दूदू जिला मुख्यालय पर रोडवेज बस स्टैंड और डिपो की सेवाओं का होगा विस्तार

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर चौमूं ग्रामीण ग्राम मोरीजा स्थित क्षेत्र में शुक्रवार शाम को हल्की बारिश हुई। जिससे उमस भरी गर्मी के हालात बन गए। क्षेत्र में गुरुवार रात में आए धूल भरे अंधड़ का प्रभाव शुक्रवार दिन भर बना रहा और आकाश में धूल सी छाई रही।  दूदू दूदू जिला बनने के बाद लोगों को सुविधाओं के विस्तार होने की उम्मीद जगी है। रोडवेज प्रशासन दूदू जिला मुख्यालय पर बस अड्डा और डिपो की सेवाओं के विस्तार को लेकर जिला कलेक्टर से 20 हजार वर्ग मीटर निशुल्क जमीन आवंटन का पत्र लिखा है। डिप्टी सीएम डॉक्टर प्रेमचंद बेरवा के निर्देश के बाद राजस्थान रोडवेज प्रशासन जमीन आवंटन को लेकर सक्रियता दिखाई है। आचार संहिता हटने के बाद राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम रोडवेज एमडी की ओर से 6 जून 2024 को दूदू जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर दूदू जिला मुख्यालय पर बस अड्डा, डिपो और कार्यशाला के लिए निशुल्क भूमि आवंटन को लेकर जमीन तलाशने के आदेश जारी किए गए हैं।

Rajasthan Roadways New Plan: जयपुर में चारों दिशाओं में बनेंगे नए बस स्टैंड,  यात्रियों को मिलेगी राहत - Rajasthan roadways to be built 4 bus new stands  near highways of jaipur - News18 हिंदी

रोडवेज अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्रेया गुहा की ओर से कलेक्टर को लिखे पत्र में 20 हजार वर्ग मीटर जमीन हाईवे से कनेक्टिविटी की जगह ढूंढने को लेकर निशुल्क आवंटन प्रक्रिया जल्द पूरी होने की आस जगी है। जिले में सुविधाओं और जिला मुख्यालय के अनुसार बस डिपो को लेकर अब तैयारी शुरू की गई है। भविष्य में रोडवेज बस अड्डा और डिपो खोलने को लेकर जिला स्तरीय सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी।