Aapka Rajasthan

Jaipur रेस्टोरेंट में खाने के रूपये मांगने पर बदमाशों ने की तोड़फोड़, मामला दर्ज

 
Jaipur रेस्टोरेंट में खाने के रूपये मांगने पर बदमाशों ने की तोड़फोड़, मामला दर्ज

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर मानसरोवर स्वर्ण पथ स्थित गोविंद दी क्लाउड किचन में गुरुवार देर रात एक रेस्टोरेंट स्टाफ ने एक युवक से खाने के बकाया 500 रुपए देने के लिए फोन किया तो युवक अपने साथियों के साथ रेस्टोरेंट पहुंचा आैर तोड़फोड़ कर दी। पूरा घटनाक्रम रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। स्टाफ ने पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने शहर में नाकाबंदी करवा दी। इस दौरान सोड़ाला थाना क्षेत्र से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में रेस्टोरेंट मालिक ने तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ मानसरोवर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।

पांच लाख रुपए देने होंगे, वरना नहीं चलने देंगे रेस्टोरेंट

पीड़ित गोविंद दी क्लाउड किचन के मालिक बीएन माथुर ने बताया कि अनिल के पिछले कुछ समय के 500 रुपए बकाया चल रहे थे। इस पर रेस्टोरेंट के स्टाफ ने फोन कर सिस्टम से मैसेज किया। इस पर अनिल अपने कुछ साथियों के साथ रेस्टोरेंट पर आया और गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान उनका बेटा निशांत माथुर वही मौजूद था। विवाद होने के बाद वे वहां चले गए। इसके बाद रात करीब सवा 1 बजे वे लोग फिर से कार में आए। इन बदमाशों ने रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की और धमकी दी कि अब उन्हें 5 लाख रुपए देने होंगे, नहीं तो वे रेस्टोरेंट नहीं चलने देंगे। बदमाशों के तोड़फोड़ करने पर स्टाफ ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया। इस पर मानसरोवर थाने की पीसीआर मौके पर पहुंची। पीड़ित बीएन माथुर की ओर से मानसरोवर थाने में अनिल, भूपेन्द्र सहित 6 युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। मानसरोवर थानाधिकारी राजेंद्र गोदारा ने बताया कि आरोपी नीरज चौधरी निवासी हनुमानगढ़, अनिल कुमार चौधरी निवासी सनसिटी सीकर रोड, रोबिन सिंह निवासी भादरा, भूपेंद्र चौधरी निवासी श्रीगंगानगर को गिरफ्तार किया गया है। वे जिस कार में आए थे उस स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया गया।