Aapka Rajasthan

Jaipur रेजीडेंट्स की हड़ताल 11 दिन से जारी, मरीज परेशान , वीडियो में जानें अल्बर्ट हॉल जयपुर का इतिहास

 
Jaipur रेजीडेंट्स की हड़ताल 11 दिन से जारी, मरीज परेशान , वीडियो में जानें अल्बर्ट हॉल जयपुर का इतिहास 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर पिछले 11 दिन से रेजिडेंट की हड़ताल चल रही है, जो मरीजों के लिए आफत बन गई है। इसके बावजूद ना तो चिकित्सा विभाग और ना ही सरकार की ओर से इसे समाप्त कराने की कोशिश की जा रही है। रेजिडेंट्स की हड़ताल मरीजों की जान पर भारी पड़ रही है। यहां तक इमरजेंसी केस में भी इलाज नहीं मिल रहा है। साथ ही आईपीडी में भी मरीज नर्सिंग स्टाफ के भरोसे ही इलाज ले रहे हैं। बीकानेर के रामलाल नायक के पेट में दर्द था।

स्थानीय अस्पताल में दिखाया तो लिवर में इंफेक्शन होना बताया गया। साथ ही कहा कि तुरंत इलाज नहीं मिला तो हालत बिगड़ सकती है। वहां के मेडिकल कॉलेज गए, लेकिन लिवर एक्सपर्ट नहीं थे। वहां से एसएमएस के सुपर स्पेशलिटी विभाग की इमरजेंसी में पहुंचे, लेकिन यहां भी रेजिडेंट या सीनियर डॉक्टर नहीं आया।वहां मौजूद फिमेल स्टाफ ने कहा कि एसएमएस की इमरजेंसी में दिखाओ, लेकिन परिजनों ने बताया कि लिवर और किडनी सम्बन्धी परेशानी है तो यहां दिखाने से ही इलाज संभव होगा। मरीज के परिजनों ने स्टाफ से कहा कि डॉक्टर को बुला दो, लेकिन करीब डेढ़ घंटे तक भी कोई नहीं आया। अन्तत:एसएसबी के अधीक्षक डॉ. विनय मल्होत्रा को इसकी सूचना दी और उसके बाद रामलाल का इलाज किया गया।