Aapka Rajasthan

Jaipur RASA ने कृषि विभाग में 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए चलाया कैंपेन

 
Jaipur RASA ने कृषि विभाग में 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए चलाया कैंपेन

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर राजस्थान एग्रीकल्चर स्टूडेंट्स एसोसिएशन(RASA) ने उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी द्वारा बजट घोषणा में घोषित 70000 पदों में से कृषि विभाग में, कृषि बेरोजगारों की मांग 5-6 हज़ार पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी करने की मांग की है। एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सीताराम भाकर और सचिव जीतू गुर्जर ने बताया कि इसको लेकर सोशल मीडिया पर अभियान भी चलाया गया जिसमें कृषि पर्यवेक्षक, सहायक कृषि अधिकारी, कृषि अधिकारी,कृषि व्याख्याता सहित अन्य पदों का सृजन करने की मांग की गई।

एसोसिएशन के मुताबिक उनकी मुख्य मांगे निम्न हैं-

प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर कृषि पर्यवेक्षक पद का सृजन किया जाये।
कृषि पर्यवेक्षक व सहायक कृषि अधिकारी का अनुपात 4:1 किया जाए तथा सहायक कृषि अधिकारी के पदों का सृजन किया जाये।
कृषि अधिकारी / कृषि अनुसंधान अधिकारी के पद का सृजन किया जाये।
कृषि विश्वविद्यालय में लंबे समय से रिक्त चल रहे टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती प्रक्रिया अतिशीघ्र करवाई जाए और सभी विश्वविद्यालयों की भर्तियां एक ही यूनिवर्सिटी के माध्यम से कराई जाए।
⁠पूर्व में परीक्षा आयोजित हो चुकी सहायक कृषि अधिकारी, सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी ,फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए।