Jaipur रेपिस्ट को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला,3 पुलिशकर्मी घायल

जयपुर न्यूज़ डेस्क रेपिस्ट को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमले का मामला सामने आया है। आरोपी के परिजनों ने पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की कर लात-घूंसे चलाए। मारपीट कर 3 पुलिसकर्मियों को चोटिल कर दिया। मालपुरा गेट थाने में हमला करने वालों पर राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करवाया गया है।ASI अलीमुद्दीन ने बताया- एडि. डीसीपी ऑफिस के ASI गंगासहाय व कॉन्स्टेबल सुनील रेप के एक मामले में आरोपी अभिषेक वर्मा की तलाशते हुए सांगानेर आए थे। शुक्रवार शाम करीब 7:15 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी रेपिस्ट अभिषेक वर्मा अपने घर पर मौजूद है। डीसीपी ऑफिस से आए पुलिसकर्मियों ने मालपुरा गेट थाना पुलिस ने दबिश के लिए मदद मांगी। मालपुरा गेट थाने से हेड कॉन्स्टेबल दशरथ सिंह, कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश, हेमराज, करण सिंह, सीताराम, महिला कॉन्स्टेबल धोली बाई को चेतक आईसी हेड कॉन्स्टेबल सूरज मल ड्राइवर सुनील के साथ 7:50 बजे दबिश देने पहुंचे।
मकान पर दबिश देकर आरोपी अभिषेक वर्मा को पकड़कर पुलिस टीम लेकर जाने लगी। पीछे से अचानक आरोपी अभिषेक को छुड़ाने के लिए उसके परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस टीम से हाथापाई कर मुलजिम को छुड़ाने के लिए धक्का-मुक्की कर लात-घूसों से मारपीट की। हेड कॉन्स्टेबल दशरथ के दाहिने हाथ की कलाई पर कांट लिया गया। पुलिस टीम ने बल प्रयोग कर हमलावरों को दूर कर आरोपी अभिषेक वर्मा को बड़ी मुश्किल पकड़कर अपने साथ लेकर आई। पुलिस टीम पर हमले में हेड कॉन्स्टेबल दशरथ और कॉन्स्टेबल करण सिंह व ओमप्रकाश के चोट आई। प्राथमिक इलाज के बाद तीनों पुलिसकर्मियों को छुट्टी दे दी गई। ASI गंगासहाय की शिकायत पर पुलिस टीम से मारपीट और राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया गया।