Jaipur ओपीएस लागू नहीं होने पर भूख हड़ताल के बाद फरवरी में रेल हड़ताल
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन (एआईआरएफ) ने उत्तर पश्चिम रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे और उत्तर पूर्व रेलवे में आयोजित जोनल सत्रों में रेलवे कर्मचारियों को आगामी रेलवे हड़ताल के लिए तैयार रहने को कहा है। फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा और सहायक महासचिव मुकेश माथुर ने बताया कि पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु और पीयूष गोयल ने रेलकर्मियों को पुरानी पेंशन देने की सिफारिश की है. इसके बावजूद पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं की गयी. ऐसे में अब 8 से 11 जनवरी तक जयपुर, दिल्ली, गोरखपुर, इज्जतनगर समेत देशभर में रेलकर्मी भूख हड़ताल करेंगे. अगर इसके बाद भी सरकार ने पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं की तो फरवरी में सरकार को नोटिस देकर देशव्यापी हड़ताल की जाएगी।
वहीं, एनई रेलवे मजदूर यूनियन के 63वें वार्षिक अधिवेशन में केएल गुप्ता को लगातार 63वीं बार महासचिव और बसंत लाल चतुर्वेदी को 10वीं बार केंद्रीय अध्यक्ष चुना गया. वहीं, बीएन सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष, ए.के. द्विवेदी, अतुल कुमार सिंह उपाध्यक्ष, ओंकार नाथ सिंह संयुक्त महासचिव और विनय कुमार श्रीवास्तव केंद्रीय कोषाध्यक्ष चुने गये।