Jaipur एक घंटे तक हेलीकॉप्टर से दुर्गम इलाकों में तलाश के बाद भी नहीं मिला राहुल
दूरबीन से देखते रहे पुलिस अधिकारी
लापता युवक के परिजन की मांग की थी कि राहुल की हेलीकॉप्टर से तलाश की जाए। इसके चलते प्रशासन की ओर से राहुल की तलाश के लिए हेलीकॉप्टर उपलब्ध करवाया गया। हेलीकॉप्टर में डीसीपी (नॉर्थ) राशि डोगरा डूडी, एसीपी शास्त्री नगर, विद्याधर नगर थानाधिकारी राकेश यालिया और दो पुलिसकर्मियों ने दूरबीन की मदद से दुर्गम स्थानों को देखा। इसके साथ ही जहां आशीष का शव मिला था उसके आस-पास के क्षेत्र में धुआं किया गया, ताकि हेलीकॉप्टर आसानी से उन स्थानों को देख पाए। हेलीकॉप्टर पायलट ने कई जगह चिन्हित स्थानों पर हेलीकॉप्टर को धीमा करके भी निगरानी की।पर्वतीय कॉलोनी शास्त्री नगर निवासी राहुल शर्मा और आशीष शर्मा की 1 सितंबर को शास्त्रीनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई थी। 2 सितंबर को आशीष शर्मा का शव नाहरगढ़ की पहाडिय़ों में मिला था। राहुल शर्मा का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
साथी कर्मचारी और दोस्तों से भी पुलिस करेगी पूछताछ
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश विश्नोई ने बताया कि विशेष अनुसंधान दल (एसआइटी) ने काम शुरू कर दिया। टीम अब राहुल के ऑफिस और आस-पास के लोगों से भी पूछताछ करेगी। इसके साथ ही राहुल की कॉल डिटेल की भी पड़ताल कर रही है। उधर मृतक आशीष के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले की हड्डी टूटने से मौत होना सामने आया है।