Aapka Rajasthan

Jaipur प्रधानमंत्री मोदी आज बीकानेर में, मेघवाल ने लिया रोड शो के रूट का जायजा

 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बीकानेर शहर में रोड शो करेंगे। इस दौरान वे जनता से रूबरू होंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए आज बीकानेर में भाजपा नेताओं का जमघट लगा हुआ है। बीकानेर भाजपा नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के रूट का जायजा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 4 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज मेगा रोड शो होगा। रोड शो के दौरान वे जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन करेंगे। रोड शो के बाद वे प्रदेश भाजपा के नेताओं से मुलाकात भी करेंगे। ये रोड शो जूनागढ़ से प्रारंभ होकर सादुल सिंह सर्किल, हेड पोस्ट ऑफिस, फड़ बाजार, रोशनीघर चौराहा, चोखूंटी, जससूसर गेट, एम एम ग्राउंड होते हुए गोकुल सर्किल पर समापन होगा। आज केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भाजपा नेताओ के साथ पूरे रूट का जायजा लिया। संभाग प्रभारी सीआर चौधरी, जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, सत्यप्रकाश आचार्य, महामंत्री मोहन सुराणा उपस्थित रहे।
जयपुर न्यूज़ डेस्क, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बीकानेर शहर में रोड शो करेंगे। इस दौरान वे जनता से रूबरू होंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए आज बीकानेर में भाजपा नेताओं का जमघट लगा हुआ है। बीकानेर भाजपा नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के रूट का जायजा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 4 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज मेगा रोड शो होगा। रोड शो के दौरान वे जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन करेंगे। रोड शो के बाद वे प्रदेश भाजपा के नेताओं से मुलाकात भी करेंगे। ये रोड शो जूनागढ़ से प्रारंभ होकर सादुल सिंह सर्किल, हेड पोस्ट ऑफिस, फड़ बाजार, रोशनीघर चौराहा, चोखूंटी, जससूसर गेट, एम एम ग्राउंड होते हुए गोकुल सर्किल पर समापन होगा। आज केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भाजपा नेताओ के साथ पूरे रूट का जायजा लिया। संभाग प्रभारी सीआर चौधरी, जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, सत्यप्रकाश आचार्य, महामंत्री मोहन सुराणा उपस्थित रहे।