Aapka Rajasthan

Jaipur छह साल में भी पूरी नहीं हुई प्री-प्राइमरी टीचर भर्ती

 
Jaipur छह साल में भी पूरी नहीं हुई प्री-प्राइमरी टीचर भर्ती

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर राज्य सरकार 2018 की प्री-प्राइमरी टीचर भर्ती को अब तक पूरी नहीं कर पाई। हाईकोर्ट ने अब तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं होने पर प्रमुख महिला एवं बाल विकास सचिव, निदेशक समेकित बाल विकास विभाग और कर्मचारी चयन बोर्ड को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। न्यायाधीश समीर जैन ने सुनीता मीणा की याचिका पर यह आदेश दिया।

प्रार्थीपक्ष की ओर से अधिवक्ता तनवीर अहमद ने कोर्ट को बताया कि प्री-प्राइमरी टीचर भर्ती 21 अगस्त 2018 को निकाली गई। 15 दिसंबर 2021 को याचिकाकर्ता का चयन हो गया, लेकिन उसे इसकी जानकारी ही नहीं दी गई। याचिका में कहा कि किसी भर्ती में अभ्यर्थी कब तक परिणाम का इंतजार करे, इस भर्ती में कई बार परिणाम जारी किया गया। अब भी 1130 पद खाली हैं और याचिकाकर्ता अनुसूचित जनजाति वर्ग से है। ऐसे में याचिकाकर्ता के दस्तावेज सत्यापन कर उसे नियुक्ति दी जाए।