Aapka Rajasthan

Jaipur पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों की मिलीभगत से काटे गए कीमती अलडू के पेड़

 
Jaipur पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों की मिलीभगत से काटे गए कीमती अलडू के पेड़

जयपुर न्यूज़ डेस्क, सरकारें पेड़ लगाने के लिए तरह-तरह की मुहिम चला कर लोगो को जागरूक कर रही हैं, लेकिन कुछ सरकारी नुमाइंदे अपने निजी स्वार्थ के चलते इस वन संपति को नष्ट करने पर तुले हुए हैं। मामला दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएचआई 11 सी का है। लबाना के पास शनी मंदिर के सामने डिवाइडर के पास लगे भारी भरकम एक अल्डू के पेड़ का कुछ हिस्सा तेज हवा चलने से टूटकर गिर गया था। पेड़ गिरने से रोड़ जाम हो गया। सूचना पर राजमार्ग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और रूट डायवर्ट कर दिया गया और लक​िड़यों को साइड मे करने की बजाय लकड़ियों के ठेकेदार को बुलाकर पूरा पेड़ ही बेच दिया। ठेकेदार ने आनन फानन में मशीन से पेड़ को जमीन से ही काट दिया व 8-10 चक्करों में पिकअप में भरकर ले गए। कर्मचारियों ने अपने अधिकारियों को सुचना ही नही दी।

मामला उजागर होने पर पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी और अधिकारी कुछ कहने को तैयार नही हो रहे कि आखिर कटे हुआ पेड़ कहां गया। किसको बेच दिया। जानकारी ने बताया कि ये पेड़ खिलौने बनाने के काम मे लिया है ओर महंगा बिकता है। खास बात ये रही कि ठेकेदार ने बिना परमिशन 6 घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग का रूट डायवर्ट कर दिया, जिस कारण वाहन चालकों को भी परेशानी उठानी पड़ी। जड़ से पेड़ काटना गलत है। अगर ऐसा हुआ है तो बहुत गलत है। 6 घंटे तक रूट डायवर्ट करना कानूनी जुर्म है। पेड़ कहा गया पुलिस में मुक़दमा दर्ज करवाता हूं।