Aapka Rajasthan

Jaipur में सीएम के निजी सचिव के नाम पर अफसर को मिली धमकी, मामला दर्ज

 
Jaipur में सीएम के निजी सचिव के नाम पर अफसर को मिली धमकी, मामला दर्ज 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर में कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव को को धमकाने का मामला सामने आया है। मामले बोर्ड के एडवाइजर विजिलेंस एंड सिक्योरिटी अधिकारी भीमसेन ने सांगानेर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया कि बदमाशों ने खुद को सीएम भजनलाल शर्मा का निजी सचिव शशिकांत शर्मा और सुरेश राजावत बताकर धमकाया। आरोपियों ने कहा- वह सीएम भजनलाल शर्मा के निजी सचिव हैं। भरतपुर जिले को देखते हैं। अगर उनका बताया काम नहीं हुआ तो आप और परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा। इस पर भीमसेन ने दोनों के बारे में सीएमओ के अधिकारियों को सूचना दी। पता चला कि ऐसा कोई नहीं है। इसके बाद भीमसेन ने सांगानेर थाने में केस दर्ज करवाया। कर्मचारी चयन बोर्ड के एडवाइजर विजिलेंस एंड सिक्योरिटी भीमसेन ने बताया- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परिवहन विभाग के लिए मोटर वाहन उपनिरीक्षक भर्ती (MVSI) 2020 (परीक्षा 2021) की जा रही है। इस भर्ती प्रक्रिया के संबंध में कोर्ट ने 22 फरवरी 2023 को डिप्लोमाधारियों के पक्ष में निर्णय दिया था। इसके खिलाफ परिवहन विभाग व कुछ अभ्यर्थियों ने कोर्ट की डबल बेंच से 13 अप्रैल 2023 को स्टे प्राप्त कर लिया।

स्टे के आदेश में संशोधन करवाने के लिए कोर्ट में आवेदन किया था

बोर्ड ने स्टे के आदेश में संशोधन करवाने के लिए 18 अक्टूबर 2023 को आवेदन हाईकोर्ट में पेश किया था। 18 अप्रैल 2024 को परिवहन विभाग ने बोर्ड के आवेदन पत्र को वापस करने के लिए चयन बोर्ड के सचिव को कहा था। इस पर सचिव ने अध्यक्ष से चर्चा की। जिस पर बोर्ड के अभीभाषक (स्पीकर) को आवेदन पत्र वापस लेने के लिए कहा गया। 19अप्रैल 2024 को कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव के मोबाइल पर फोन आया। कॉल करने वाले ने कहा- राजस्थान के मुख्यमंत्री के भरतपुर कार्यालय से निजी सचिव बोल रहा हूं। सचिव ने उसका नाम पूछा तो उसने बताया- मेरा नाम शशिकांत शर्मा है।

स्टे ऑर्डर में संशोधन हेतु लगा प्रार्थना पत्र वापस नहीं लेने के लिए कहा

फिर कॉल करने वाले ने सचिव से पूछा- क्या आप राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड सचिव बोल रहे हैं। सचिव ने कहा हां बोल रहा हूं। इसके बाद कॉल करने वाले ने कहा MVSI वाले केस में स्टे ऑर्डर में संशोधन हेतु लगा प्रार्थना पत्र वापस नहीं लेने के लिए कहा। उसने कहा- मेरी सीएम साहब से बात हो गई है। उसने कहा- बोर्ड द्वारा लगाया गया आवेदन उन्होंने ही लगवाया था। सचिव ने कहा- आप मुख्यमंत्री के निजी सचिव हैं तो पहले सीएमओ के सक्षम अधिकारी से चर्चा करके लिखित में भिजवा दीजिए। कॉल करने वाले शशिकांत ने कहा- अभी मेरी बात मुख्यमंत्री से नहीं हो पा रही। बात होने पर लिखवाकर भिजवा दूंगा। इसलिए 20 अप्रैल को कोर्ट में आवेदन वापस लेने की कार्रवाई न करें। सचिव ने कहा- लिखवा के दिए बिना हम नियमानुसार काम करेंगे। इस पर उसने गुस्से में आकर कहा- तो फिर तुम और तुम्हारा परिवार इसके परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। फिर उसने फोन काट दिया।

कुछ समय बाद दूसरा फोन आया

इसके बाद सचिव ने मुख्यमंत्री कार्यालय से जानकारी ली। पता चला शशिकांत शर्मा नाम का कोई निजी सचिव नहीं है। इसी तरह का दूसरा फोन भी 19 अप्रैल को आया। उसने खुद को सुरेश राजावत बताया। कहा- MVSI भर्ती सम्बन्धी माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन स्टे का आवेदन वापस मत लेना। वह मुख्यमंत्री का निजी सचिव बोल रहा है। भरतपुर कार्यालय संभालता है। उसने यह भी कहा कि उसकी परिवहन आयुक्त से भी बात हो गयी है। स्टे ऑर्डर में संशोधन हेतु पेश आवेदन पत्र वापस न लें।

मोबाइल नंबर खंगाल रही पुलिस

सचिव ने सुरेश राजावत से कहा- लिखित में भिजवा दो। उसने कहा कि आपके पास मुख्यमंत्री आवास से लिखित में आ जाएगा। बाद में पता चला कि ये लोग झूठ बोल रहे हैं। भीमसेन की ओर से सांगानेर थाने ने शिकायत दी गई। सांगानेर थाना सीआई ने बताया- शिकायत मिलने पर मोबाइल नम्बरों के बारे में जानकारी जुटाई गई है। जल्द बदमाश गिरफ्तार होंगे।