Aapka Rajasthan

Jaipur पुलिस ने लुटेरों के साथ खरीदार को भी किया गिरफ्तार

 
Jaipur  पुलिस ने लुटेरों के साथ खरीदार को भी किया गिरफ्तार 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर रामगंज थाना पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल व बैग लूटने वाली गैंग के दो बदमाश और एक खरीदार को गिरतार किया है। पुलिस ने बताया कि सूरजपोल निवासी आजाद खान उर्फ लाला, पीलीभीत यूपी निवासी मुजमील उर्फ सलमान और नाई की थड़ी जयसिंहपुरा खोर निवासी वसीम उर्फ टुण्डा को गिरतार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 मोबाइल व बैग बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने 5 मई को बैरवा बस्ती में राहगीर से मोबाइल लूटा था। पुलिस ने वारदात के फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करके पकड़ लिया। इनके खिलाफ 17 आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

शूटर को खर्चे के लिए वेबसाइट व एप्लीकेशन से पैसे भेज रहे थे साथी

बिहार में पकड़े गए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बालअपचारी शूटर नेपाल में फरारी काट रहा था। बिहार पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि गैंग के अन्य साथी शूटर को वेबसाइट व एप्लीकेशन के जरिये रुपए भेजते थे।आरोपी शूटर बिहार के अररिया स्थित जोगबनी में पैसे निकालने आता था। जोगबनी में आरोपी का अकाउंट फ्रिज होने की सूचना पर उसे पकड़ा गया था। गैंग के साथी वसूली और ठगी की रकम फरारी के दौरान खर्चे के लिए उसे भेजते थे। आरोपी शूटर को जयपुर लाने के लिए पुलिस टीम शुक्रवार को बिहार पहुंच गई। जयपुर पुलिस टीम आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर शनिवार तक जयपुर पहुंच सकती है। यहां लाने के बाद बाल सुधार गृह में उसने किस-किस बालअपचारी को गैंग का सदस्य बनाया और बाल सुधार गृह से भागने में उसकी किसने मदद की, इस संबंध में पूछताछ की जाएगी।