Aapka Rajasthan

Jaipur पुलिस नाकाबंदी में अवैध पिस्टल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार

 
Jaipur पुलिस नाकाबंदी में अवैध पिस्टल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर कमिश्नरेट की डीएसटी नॉर्थ और ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने अवैध हथियार और कारतूस के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से पिस्टल,3 जिंदा कारतूस बरामद किया हैं। डीसीपी नॉर्थ राशी डोगरा ने बताया कि अवैध हथियार रखने वाली गैंग के सदस्यों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही एवं धरपकड करने के लिए थाना सीआई को आदेश दिये थे। पुलिस टीम ने जयपुर शहर में अवैध हथियार रखने वाली गैंग के सदस्यों पर निगरानी रखी।

डीएसटी नॉर्थ को की टीम को आज जानकारी मिली की तीन संदिग्ध वर्तमान में जलमहल की पाल गेट के सामने हथियार के साथ घूम रहे हैं। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों बदमाशों को डिटेन कर थाने लेकर आई। बदमाशों के पास से पुलिस ने तलाशी के दौरान 1 पिस्टल और 3 जिदां कारतूस बरामद किये। जिस पर पुलिस ने सिराज अहमद उर्फ बन्दूक पुत्र अबरार अहमद निवासी 982. गन हाउस, गांधी मार्ग आमेर, अयूब खान पुत्र बफाती खान निवासी 169, गली नम्बर 02 ईदगाह कच्ची बस्ती, दिल्ली बाईपास रोड गलतागेट, अब्दूल सुफियान पुत्र अब्दूल गफूर निवासी 3789, बाबू का टीबा, सन्ना मंजिल, रामगंज बाजार को गिरफ्तार किया।

एमपी और यूपी से आ रहे अवैध हथियार

जयपुर ही नहीं राजस्थान में अवैध हथियार की सप्लाई एमपी और यूपी से हो रही हैं। अब तक की अवैध हथियारों के खिलाफ हुई कार्रवाई में अधिकांश तस्करों ने बाहरी राज्यों से हथियार लाना कबूल किया हैं। ये लोग 5 से 20 हजार रुपए प्रति हथियार में कमीशन मिलने पर यह काम किया करते हैं। ऑन डिमांड ये लोग अवैध हथियारों की सप्लाई मन चाही जगह पर डिलीवर करते हैं।