Aapka Rajasthan

Jaipur गुलाबी शहर हुआ भगवा, नए साल से घर-घर बांटे जाएंगे पीले चावल

 
Jaipur गुलाबी शहर हुआ भगवा, नए साल से घर-घर बांटे जाएंगे पीले चावल

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले छोटीकाशी में भी तैयारियों का श्रीगणेश हो चुका है। इसके लिए जगह-जगह शोभायात्रा निकाली जा रही है। साथ ही निमंत्रण के लिए आए पीले अक्षत बांटने की योजना बनाई जा चुकी है। इस कड़ी में विश्व हिंदू परिषद के निर्देशन में रविवार को जयपुर महानगर के मंदिरों में अक्षत वितरण एवं जन जागरण हेतु सामूहिक बैठकें की गईं और कलश यात्राएं निकाली गईं। छोटी चौपड़ सीताराम जी के मंदिर से वाहन रैली निकाली गई।

भगवा ध्वजा हाथ में थामे और जय श्री राम के जयकारों के बीच अक्षत कलश मुंशी रामदास जी की हवेली से गंगापोल तक लेकर लोग शामिल हुए। मुंशी रामदास जी की हवेली से कलश यात्रा, शोभायात्रा जोरावर सिंह गेट होते हुए बद्रीनारायणजी की डूंगरी मंदिर में पहुंची। इसके बाद अक्षत कलश अलग-अलग आठ जगहों के लिए जुलूस के साथ लेकर गए। विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा की गई। नवल बिहारी तांबी ने बताया कि हवामहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य भी शामिल हुए। कार्यक्रम में भगवान राम, सीता और लक्ष्मण और लव-कुश की झांकी खास रही।

मानसरोवर सेक्टर सात स्थित सप्तेश्वर महादेव मंदिर से शोभायात्रा एसएफएस स्थित हंसविहार मंदिर पर पहुंची। संयोजक कवीन्द्रनाथ सोंधी ने बताया कि सामाजिक समरसता बढ़ाने के उद्देश्य से वाल्मीकि व बैरवा समाज के बंधुओं की ओर से यह अक्षत कलश स्थानीय मंदिर व मोहल्ला समितियों को भेंट किए गए। यह समितियां 1 से 15 जनवरी के मध्य घर-घर जाकर पीले चावल देगी। सह संयोजक पवन शर्मा ने कहा कि प्रत्येक जाति, वर्ग और प्रांत के लोगों के सहयोग से ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। अग्रवाल परिवार निवारू रोड झोटवाड़ा की ओर से पीले चावल आमजन में वितरित कर सभी को अपने घरों व मंदिरों व प्रतिष्ठान में दीपक प्रज्वलित व पूजा पाठ करने के लिए निमंत्रण दिया। कृष्णावतार अग्रवाल, श्रीकांत गोयल, रवि गुप्ता, विजय बिंदल मौजूद रहे। मालवीय नगर के विश्वविद्यालय प्रखंड में झालाना बस्ती में भी अक्षत कलश यात्रा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। गलता तीर्थ के महंत स्वामी अवधेशाचार्य, राघवेंद्र, डॉ.राजवीर सोनी मौजूद रहे। दुर्गापुरा स्थित शांतिनगर विकास समिति की ओर से महारानी फार्म सहित आसपास की जगहों पर पीले चावल आने की खुशी में जय श्रीराम के जयकारों के बीच शोभायात्रा निकली। धीरसिंह शेखावत, अर्जुनसिंह, पार्षद जय वशिष्ठ मौजूद रहे।