Aapka Rajasthan

Jaipur फार्मासिस्ट भर्ती अभ्यर्थियों को दिए गए रजिस्ट्रार के अधिकार, नया विवाद छिड़ा

 
Jaipur फार्मासिस्ट भर्ती अभ्यर्थियों को दिए गए रजिस्ट्रार के अधिकार, नया विवाद छिड़ा
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर पिछले कई दिनों से विवादों में चल रहे राजस्थान फार्मेसी काउंसिल में अब नया विवाद खड़ा हो गया है। काउंसिल में एक ऐसे व्यक्ति को रजिस्ट्रार के पद के कई अधिकार दे दिए गए जो फार्मासिस्ट भर्ती में खुद एक अभ्यर्थी है। इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि यहां फर्जी डिप्लोमा और डिग्रियों के जरिए कई अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया था। इस रजिस्ट्रेशन के आधार पर फार्मासिस्ट भर्ती में आवेदन कर दिया। अब फर्जी डिग्रियों की जांच का मामला चल रहा है। ऐसे में फार्मासिस्ट भर्ती के अभ्यर्थी को ही रजिस्ट्रार के पद पर बैठाने से सवाल खड़े हो रहे हैं। फार्मेसी काउंसिल में 15 दिसंबर को आनन फानन में कार्यकारिणी समिति की बैठक बुलाई गई थी। इसमें पेंडिंग कामों को निपटाने के लिए काउंसिल के कार्यकारी सदस्य राहुल पटेल को रजिस्ट्रार के कुछ अधिकार सौंप दिए थे।

राहुल पटेल वर्तमान में सीफू की ओर से चल रही फार्मासिस्ट भर्ती का अभ्यर्थी है। इससे पहले वह चयन बोर्ड की 2018 की फार्मासिस्ट भर्ती में भी आवेदन कर चुका है। रजिस्ट्रार के पद को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने 7 अक्टूबर 2023 को एक आदेश जारी कर रजिस्ट्रार के पद से नवीन सांघी को हटाकर औषधि नियंत्रक प्रथम अजय फाटक को इस पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था। इसके बाद मामला कोर्ट में चला गया था।  रजिस्ट्रार का पद खाली पड़ा था। लेकिन कार्यकारिणी समिति की बैठक में कार्यकारी सदस्य राहुल पटेल को रजिस्ट्रार के अधिकार सौंप दिए। पटेल ने 18 दिसंबर को इस पद पर जॉइन कर लिया था। राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष महावीर सोगानी का कहना है कि दिसंबर का महीना था। कई काम पेंडिंग चल रहे थे। पटेल योग्य व्यक्ति हैं। पेंडिंग कामों को ही निपटाने के लिए ही पटेल को लगाया है।

फार्मासिस्ट भर्ती का इंतजार काउंसिल में फर्जी डिग्रियों के आधार पर रजिस्ट्रेशन की जांच का काम चल रहा है। फार्मासिस्ट भर्ती भी इसलिए अटकी हुई है। इस भर्ती में 800 से अधिक बाहरी डिग्रीधारियों का चयन दस्तावेज सत्यापन के लिए हुआ था। इनमें से कई अभ्यर्थियों की डिग्री फर्जी है। इनकी जांच पेंडिंग हैं। ऐसे में इस भर्ती के अभ्यर्थी को ही रजिस्ट्रार के पद पर बैठाए जाने से विवाद खड़ा हो रहा है। इससे जांच प्रभावित होने की संभावना है। उधर, फार्मासिस्ट भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी भर्ती पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं।