Aapka Rajasthan

Jaipur दस साल बाद अपने बच्चे को देखकर भावुक हुए माता-पिता, होगा डीएनए टेस्ट

 
Jaipur दस साल बाद अपने बच्चे को देखकर भावुक हुए माता-पिता, होगा डीएनए टेस्ट
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर गंगापुर सिटी से दस वर्ष पहले अपहरण किए गए ललित के मिलने की सूचना पर उसके माता-पिता कोटा पहुंचे। कोटा में जीआरपी थाना पुलिस के पास बेटे को देखकर माता-पिता भावुक हो गए। कोटा जीआरपी के उपाधीक्षक चांदमल ने बताया कि डीएनए टेस्ट के लिए बुधवार को ललित व सवाईमाधोपुर से पहुंचे परिजन के रक्त के नमूने एफएसएल को जांच के लिए भिजवाए हैं। उनकी डीएनए रिपोर्ट समान होने पर बच्चे को परिजन के सुपुर्द किया जाएगा। बच्चे को सीडब्ल्यूसी सदस्य के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे विधिक संरक्षण में उत्कर्ष संस्थान श्रीनाथपुरम, कोटा में रखवाया है।

वहीं, कोटा पहुंचे सवाईमाधोपुर के चौथ के बरवाड़ा निवासी शंभूदयाल कोली ने बताया कि 9 दिसबर 2014 को सवाईमाधोपुर से दिल्ली जाने के लिए ट्रेन में बैठे थे। ट्रेन भरतपुर पहुंची तो चार वर्षीय बेटा ललित कोच में नहीं था। कोच में पहले से बैठा एक व्यक्ति बयाना स्टेशन पर बच्चे को अपने साथ लेकर चला गया था। गंगापुर सिटी जीआरपी थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। गौरतलब है कि अपहरण के बाद ललित को आरोपियों ने विद्याधर नगर स्थित किशनबाग कच्ची बस्ती में अपने साथ रख रखा था। हाल ही कोटा से लवेश का अपहरण किया तो पकड़े जाने पर ललित भी गैंग के चंगुल में मिला था।  पुलिस ने मूलत: हरियाणा के भिवानी हाल किशनबाग झुग्गी झोंपड़ी निवासी प्रेम सिंगीवाल (65) उसकी पत्नी लज्जो (55), बेटा अर्जुन (30), कर्ण (22) व मुय सरगना मुकेश मदारी (19) को गिरतार किया।