Jaipur दिवाली की खुशियां बांटेगी संस्थाएं, पहुंचा रही राशन, मिठाई
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर दिवाली पर कोई जरूरतमंद खाली हाथ न रहे, सभी की दिवाली खुशियों के साथ बीते।’ इसी विचार के साथ सामाजिक संस्थाएं आगे आ रही है और जरूरतमंदों को जरूरत की चीजें मुहैया कराकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर रही हैं। इन संस्थाओं की ओर से जरूरतमंद लोगों को विभिन्न सामग्रियां उपलब्ध कराई जा रही हैं।नन्हे कदम फाउंडेशन की ओर से इस्कॉन रोड स्थित कच्ची बस्ती के बच्चों के साथ दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशांत जैन ने बताया कि सोमवार को शाम 5 बजे मिठाइयां, उपहार और पटाखे वितरित किए जाएंगे। जैन ने बताया कि इस दौरान बच्चों को दीपावली की संस्कृति और महत्त्व से अवगत कराया जाएगा।
अखिल भारतवर्षीय गुर्जरगौड़ बाह्यण युवकसंघ के जिलाध्यक्ष चेतन प्रकाश व्यास ने बताया कि 1 नंबर की शाम को युवक संघ की ओर से सीतापुरा और सांगानेर स्थित फुटपाथों पर रह रहे निराश्रित लोगों को भोजन के पैकेट और मिठाईयां वितरित की जाएंगी।मानव सेवा ट्रस्ट की टीम भी दिवाली जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाएगी। डॉ. राजीव सक्सेना और कौशल सत्यार्थी ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को नए वस्त्र, मिठाई, खिलौने और पटाखे आदि वितरित किए जाएंगे, ताकि यह बच्चे भी इस खुशी के मौके का भरपूर आनंद ले सकें।मित्राय बी ह्यूमन (इंडिया) फाउंडेशन के तत्वावधान में जरूरतमंदों और आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों को मिठाई और पटाखों समेत अन्य उपहार बांटे जाएंगे। फाउंडर विनीत शर्मा और रश्मि शर्मा ने बताया कि वह प्रति वर्ष त्योहार के मौकों पर जरूरतमंदों के साथ खुशियां बांटते हैं।
जैन श्वेतांबर पल्लीवाल महासंघ की ओर से दीपावली पर मिठाई, दीपक, कपड़े और राशन सामग्री जरूरतमंदों के घर तक पहुंचाई जाएगी। विवेक जैन ने बताया कि हमारी टीम इसके लिए पिछले दो सप्ताह से लगातार कार्य कर रही है।ह्यूमन लाइफ फाउंण्डेशन के तत्वावधान में प्रताप नगर के सेक्टर 26 में बच्चों को गर्म कपड़े, स्टेशनरी और फल सहित अन्य सहायता दी गई। सामग्री पाकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कार आ गई। संस्थापक हेमराज चतुर्वेदी ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद से जो संतुष्टि मिलती है, वह अनमोल है। कार्यक्रम में अरविंद सजवान, सुनील बंसल, डॉ.राहुल सैनी, लक्ष्मीकांत मीणा समेत अन्य ने बच्चों शिक्षा का महत्व बताया।महिलाओं को साड़ियां और उपहार बांटेे : सेवा भारती समिति, मानसरोवर की ओर से भाग अध्यक्ष लाल किशोर और विकास शर्मा के नेतृत्व में जरूरतमंद महिलाओं को साड़ियां और उपहार बांटे गए। रितु चतुर्वेदी ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि पर्व के समय प्रत्येक व्यक्ति खुश रहे।