Aapka Rajasthan

Jaipur ओपन कचरा डिपो खत्म करने की तैयारी, रखेंगे साफ-सफाई

 
Jaipur ओपन कचरा डिपो खत्म करने की तैयारी, रखेंगे साफ-सफाई 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, शहर में स्थापित ओपन कचरा डिपो निगम अधिकारियों के लिए नासूर बन गए हैं। इन डिपो की वजह से शहर स्वच्छ नहीं हाे पा रहा है। हेरिटेज निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा ने अब ओपन कचरा डिपो खत्म करने के लिए मंगलवार काे अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें अधिकारियों काे दाे माह में ओपन कचरा डिपो खत्म करने के निर्देश दिए। डिपो खत्म करने के बाद डिपाे पर सीएसआई और एसआई काे कुर्सी लगाकर बैठना हाेगा। ये डिपाे पर कचरा डालने वाले लाेगाें पर नजर रखेंगे और चालन करेंगे। इतना नहीं ओपन कचरा डिपाे वाली जगह की तारबंदी की जाएगी। यहां आसपास मटके, बैंच, गमले और पेंटिंग की जाएगी। आयुक्त ने अधिकारियों काे दाे घंटे फील्ड रहने के निर्देश दिए हैं।

आयुक्त ने अधिकारियों काे दाे घंटे फील्ड रहने के निर्देश दिए हैं।  - Dainik Bhaskar

ये अधिकारी ओपन कचरा डिपो से कचरा उठने के बाद बार-बार कचरा डालने वालों पर लाेगाें के हाथों-हाथ जुर्माना वसूलेंगे। सुराणा ने उपायुक्त स्वास्थ्य व उपायुक्त उद्यान व मुख्यालय शाखा को ओपन डिपो साफ करवाकर वहां पर पेंट कराने के निर्देश दिए। आयुक्त ने अधिकारियों काे सुबह 7 बजे रोड स्वीपिंग चालू कराने, कर्मचारी से 800 मीटर एरिया में सफाई करवाने व 2 कर्मचारियों के बीच एक कचरा उठाने वाले की तैनाती सही तरीके से करवाने के निर्देश दिए।