Aapka Rajasthan

Jaipur ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया बदमाश, अपहरण कर मांगी फिरौती

 
Jaipur ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया बदमाश, अपहरण कर मांगी फिरौती
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर भांकरोटा थाना पुलिस ने एक युवक का अपहरण कर 50 हजार की फिरौती वसूलने वाली गैंग के दो सदस्यों को सोमवार को बापर्दा गिरतार किया है। गैंग के सदस्य ऑनलाइन गेम खेलने और मौज मस्ती के लिए राह चलते लोगों का अपहरण कर लेते और फिर उनके परिजन से फिरौती की रकम वसूलकर पीड़ित को छोड़ते। गैंग में शामिल एक लुटेरे को बापर्दा और ऑनलाइन गेम खिलाने वाले दो लोगों को पहले ही गिरतार किया जा चुका है। डीसीपी (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि गैंग ने एक सप्ताह में छह लोगों के अपहरण की वारदात कबूली है। उन्होंने बताया कि सोमवार को बापर्दा गिरतार एक आरोपी नागौर के डेगाना व दूसरा सीकर निवासी है। आरोपियों से वारदात में काम में ली गई कार व मोबाइल भी बरामद किया है।

गैंग के सदस्य अपहरण के बाद पीड़ित से मारपीट करते और फिर उसके मोबाइल से ही परिजन से संपर्क करते। परिजन से ऑनलाइन गेम संचालकों के अकाउंट में रुपए ट्रांसफर करवाते। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने 30 अप्रेल को शिवदासपुरा निवासी रईस खान का रिंग रोड से अपहरण कर लिया। आरोपियों ने वारदात के लिए कार किराए से ली थी। बाद में रईस के मोबाइल से उसके परिजन से संपर्क कर 50 हजार रुपए ऑनलाइन गेम का व्यवसाय करने वाले सीकर निवासी बाबूलाल उर्फ मोहित व गोविंद के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवाए और पीड़ित को ब्यावर ले जाकर छोड़ दिया। पुलिस ने रईस के परिजन की रिपोर्ट पर बाबूलाल व गोविंद को गिरतार किया, तब उन्होंने गैंग के सदस्यों की जानकारी दी। अब तक तीन लुटेरों को बापर्दा गिरतार किया जा चुका है। जबकि एक लुटेरे की तलाश है। शिवदासपुरा थाने में 12 अप्रेल को आकाश वर्मा ने अपहरण कर मारपीट करने, गाड़ी लूटने और 27 हजार ऑनलाइन ट्रांसफर करवाने का मामला दर्ज करवाया था। इस वारदात को भी आरोपियों ने ही अंजाम दिया था।

पेट्रोल पंप से नोजल सहित कार ले भागे

भांकरोटा क्षेत्र से रईस खान का अपहरण करने के बाद आरोपी कार को अजमेर ले गए। वहां एक पंप पर कार में पेट्रोल भरवाया और पेट्रोल भरने के बाद कार को रतार में दौड़ा ले गए। इससे पंप से नोजल व पाइप टूटकर कार में फंसकर चला गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस संबंध में अजमेर के श्रीनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।