Jaipur दिवाली पर नए रूट चार्ट के एक घंटे के ट्रायल में परकोटा जाम
त्रिपोलिया बाजार में लगा जाम: चौड़ा रास्ता से आने वाले वाहनों के त्रिपोलिया बाजार की ओर मुड़ते ही टी पॉइंट पर जाम लग गया। छोटी चौपड़ से आने वाले वाहन आगे नहीं बढ़ पाए। पांच मिनट का सफर पूरा करने में 50 मिनट लग गए।
चांदपोल रहा खाली
चांदपोल का भी दौरा किया। इस दौरान देखा गया कि अजमेरी गेट से आने वाले वाहनों को सजावट देखने के लिए छोटी चौपड़ से त्रिपोलिया बाजार जाना था। ऐसे में चांदपोल सजावट देखने के लिए अलग से जाने के बाद चांदपोल गेट से बाहर जाना पड़ता था, जिससे चांदपोल बाजार खाली-खाली रहा। जबकि किशनपोल बाजार, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार और जौहरी बाजार में लोग जाम से जूझते हुए दिखाई दिए।
यह की गई थी व्यवस्था
अजमेरी गेट से एंट्री के बाद सामान्य यातायात किशनपोल बाजार, छोटी चौपड़ होते हुए चांदपोल बाजार, संजय सर्कल से संसार चंद्र रोड होकर निकाला गया। त्रिपोलिया बाजार, त्रिपोलिया टी पॉइंट, चौड़ा रास्ता, न्यू गेट से रामनिवास बाग, मानप्रकाश स्लिप लेन से टोंक रोड एवं जे.एल.एन मार्ग से होकर वाहन चालकों को निकाला गया। त्रिपोलिया टी पॉइंट से बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, सांगानेरी गेट से घाटगेट, एमडी रोड एवं रामनिवास बाग चौराहा से होकर यातायात निकाला गया।
डीसीपी ट्रैफिक का निरीक्षण
स्थिति का जायजा लेने के लिए डीसीपी ट्रैफिक सागर त्रिपोलिया बाजार में उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने आने वाली समस्याओं को नोट करते हुए कहा कि पहले वाली और नई व्यवस्था का आंकलन होगा।