Aapka Rajasthan

Jaipur तेज रफ्तार बाइक सवार ट्रक के नीचे आए, एक की मौत, दूसरा गंभीर

 
Jaipur तेज रफ्तार बाइक सवार ट्रक के नीचे आए, एक की मौत, दूसरा गंभीर

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर में रविवार शाम बाइक सवार दो युवक ओवरटेक के चक्कर में कार और ट्रक के बीच में फंस गए। पलभर में उनका बैलेंस बिगड़ा और ट्रक के नीचे आ गए। एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दूसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

तेज रफ्तार बाइक दो गाड़ियों के बीच में घुसी

दुर्घटना 9 फरवरी की शाम करीब साढ़े 4 बजे कूकस (जयपुर) स्थित होटल लीला पैलेस के सामने हुई। प्रत्यक्षदर्शी दीपक सोनी ने बताया- मैं घटनास्थल के पास ही खड़ा था। मेरी बात मोबाइल पर किसी से हो रही थी। इसी दौरान जयपुर से एक बाइक तेज रफ्तार में दिल्ली रोड की तरफ जा रही थी। एकाएक युवक आगे चल रही कार और ट्रक के बीच में बाइक ले ली।

ट्रक से बाइक का हैंडल टकराकर बैलेंस बिगड़ा

बाइक दिनेश (35) चला रहा था। उसके पीछे बैठा शंकर लाल (31) बैठा था। पलभर में ही बाइक कार और ट्रक के बीच में फंस गई। बाइक का हैंडल ट्रक से टकरा गया। इससे बाइक सवार युवकों का संतुलन बिगड़ा और ट्रक के नीचे गिर गए। दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शंकर की हालत गंभीर है।आमेर थाने के हेड कॉन्स्टेबल बिरदीचंद ने बताया- दिनेश (मृतक) छीपा का मोहल्ला ब्रह्मपुरी का रहने वाला था। कागजी मोहल्ला के रहने वाले घायल शंकर लाल का इलाज SMS हॉस्पिटल में चल रहा है। दोनों युवक हलवाई थे। पोस्टमॉर्टम कराकर दिनेश का शव उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया है। आमेर थाना पुलिस ने दुर्घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।