Jaipur नई सरकार में रुके पुराने काम, इजाजत की दरकार
Aug 1, 2024, 15:32 IST
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर सरकार बदलने के बाद राजधानी के दो बड़े प्रोजेक्ट पर ग्रहण लग गया है। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआइसी) के पास निर्माणाधीन गेस्ट हाउस बंद हो गया है। इसके अलावा ईदगाह का विकास कार्य भी होल्ड पर है। इनके अलावा 40 करोड़ के 21 काम भी जेडीए ने वापस ले लिए हैं। जेडीए ने जो काम वापस लिए हैं, उनमें से ज्यादातर कांग्रेस विधायकों और नेताओं की अनुशंसा पर किए जा रहे थे। आरआइसी के पास 44 कमरों का गेस्ट हाउस पिछली सरकार में बनना शुरू हुआ। जब जेडीए ने इसका काम रोका तो उस समय 41.84 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट पर करीब 24 करोड़ रुपए खर्च हो चुके थे। यानी 17.84 करोड़ रुपए और खर्च करके गेस्ट हाउस का काम पूरा किया जा सकता है। जो ढांचा तैयार किया गया है, उसकी देखरेख के लिए दो गार्ड लगे हुए हैं। इस परिसर में कमरों के अलावा स्विमिंग पूल, बैंक्वेट हॉल से लेकर स्टाफ क्वार्टर, रेस्टोरेंट और आंतरिक खेल सुविधाएं विकसित की जानी थीं। एक्सईएन दीपक अग्रवाल ने बताया कि गेस्ट हाउस का काम जेडीए ने बंद कर दिया है। आगे क्या करना है, इसके कोई निर्देश नहीं है। इसके अलावा 100 करोड़ रुपए गोविंददेवजी मंदिर परिसर का विकास होना था, लेकिन कंसल्टेंसी वर्क ही नहीं हो पाया।
दिल्ली रोड स्थित ईदगाह के विकास कार्य पर जेडीए करीब दो करोड़ रुपए खर्च कर चुका है। जो प्लान बना था, उस लिहाज से करीब आठ करोड़ रुपए के काम बाकी हैं। सौंदर्यीकरण से लेकर निर्माण कार्य कराए जाने थे। इस पर जेडीए 10.35 करोड़ रुपए खर्च करता। फुटपाथ निर्माण से लेकर उद्यानिकी, लाइटिंग और मरम्मत के काम प्रस्तावित थे। जेडीए एक्सईएन निशांत खंडेलवाल ने बताया कि फिलहाल काम बंद है। उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद ही आगे काम शुरू होगा।
ये हुआ सरकार बदलने के बाद
460 करोड़ रुपए के 49 कार्य जेडीए ने जारी रखे
80 करोड़ रुपए के 45 कार्यों पर लगा दिए ब्रेक
सियासत में जनता के काम उलझे
जोन नौ के रामनगरिया में 60 फीट की सेक्टर रोड का निर्माण होना था। इस पर जेडीए को 73 लाख रुपए खर्च करने थे। स्थानीय लोगों ने इस सड़क की मांग की थी।
