Aapka Rajasthan

Jaipur एक्सरे फिल्म नहीं, मरीज मोबाइल में फोटो खींचकर डॉक्टर को दिखाने को मजबूर

 
Jaipur एक्सरे फिल्म नहीं, मरीज मोबाइल में फोटो खींचकर डॉक्टर को दिखाने को मजबूर
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर राजधानी के सेठी कॉलोनी स्थित एसआर गोयल राजकीय अस्पताल (सैटेलाइट अस्पताल) में एक्सरे करवाना है तो स्मार्ट फोन लेकर ही जाना होगा क्योंकि इन दिनों इस अस्पताल में एक्सरे फिल्म का टोटा है। मरीजों से एक्सरे के बाद कम्प्यूटर की स्क्रीन पर आने वाली तस्वीर की फोटो खिंचवाई जा रही है और उसे देखकर ही डॉक्टर इलाज करने को मजबूर हैं। दरअसल, अस्पताल की ओपीडी में रोजाना एक हजार से ज्यादा मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इनमें से 70 से 80 मरीजों को डॉक्टर एक्सरे जांच करवाने के लिए कहते हैं। लेकिन यहां करीब एक माह से एक्सरे फिल्म ही खत्म है। मरीजों को एक्सरे फिल्म की बजाय एक्सरे के बाद कम्प्यूटर की स्क्रीन का फोटो मोबाइल में खींचना पड़ रहा है। एक्सरे कक्ष में ड्यूटी दे रहे तकनीशियन भी अपने मोबाइल फोन से मरीजों को फोटो उपलब्ध करवा रहे हैं।

डॉक्टर नहीं दे पाते सही ओपिनियन

अस्पताल में एक्सरे करने के बाद मोबाइल से फोटो खींचकर मरीज को दे दी जाती है। मोबाइल से खींचे गए एक्सरे की क्वालिटी इतनी अच्छी नहीं होती कि उसे देखकर आसानी से मर्ज पकड़ा जा सके। ऐसे में डॉक्टर भी सही ओपिनियन नहीं दे पा रहे हैं। पीठ में दर्द रहता है। ओपीडी में डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने एक्सरे करवाने के लिए कहा। इसके लिए एक्सरे कक्ष में पहुंचा और एक्सरे करवाया तो उसकी फिल्म नहीं दी गई। कम्प्टूटर की स्क्रीन से एक्सरे का फोटो मोबाइल में लिया और डॉक्टर को दिखाया। इसके बाद उन्होंने दवा लिखी।  टेंडर के कारण ऐसा हो रहा है। जल्दी इसका समाधान करवाता हूं।

एक ही बहाना, आचार संहिता में नहीं खरीद पाए: एक्सरे फिल्म को खत्म हुए एक माह से ज्यादा बीत चुके हैं। पूछताछ में जिम्मेदारों ने बताया कि आचार संहिता के कारण टेंडर नहीं हो पाया।