Aapka Rajasthan

Jaipur आमजन ही नहीं दर्जनों एम्बुलेंस मरीजों को लेकर फंसी रही लम्बे जाम में

 
आमजन ही नहीं दर्जनों एम्बुलेंस मरीजों को लेकर फंसी रही लम्बे जाम में 

 जयपुर न्यूज़ डेस्क प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर के परकोटे में रोड शो करने वाले हैं। इस रोड शो की तैयारी के दौरान जयपुर शहर 2 घंटे तक जाम में फंसा रहा। एसपीजी और जयपुर पुलिस ने पीएम को लाने और ले जाने के आज के टाइम पर कल शाम को रिहर्सल की थी। उस समय शहर के अधिकांश मुख्य मार्ग जाम से अटे रहे। आमजन छोडिये सीरियस पेशेंट को ले जा रही एम्बुलेंस भी मरीजों को लेकर 1 से 2 घंटे तक सड़क पर हूटर बजाती रही। ट्रैफिक पुलिस,थाना पुलिस,गश्ती दल,सिगमा,पीसीआर और यहां तक की 112 की इमरजेंसी सर्विस ने भी कोई मदद नहीं की। पब्लिक ने 1से2 घंटे जाम में फंसे होने पर कई जगहों पर शोर भी किया लेकिन किसी के कान में जूं तक नहीं रहेंगी। जयपुर ट्रैफिक पुलिस असहाय होकर पॉइंटों पर मौजूद रहे। जिम्मेदार अधिकारी डीसीपी ट्रैफिक ने तो फोन उठाना रही बंद कर दिया।

आज भी होंगे शहर में यही हालात

प्रधानमंत्री के रोड शो की रिहर्सल के दौरान ड्यूटी टाइम भी समाप्त होता हैं। आजमन को चाहिए की वह समय से पहले या फिर रात 9 बजे के बाद ही घर या कार्यालय से निकले। पीएम की विजिट सांगानेरी गेट से शाम लगभग 6 बजे से शुरू होगी। इस लिए ट्रैफिक पुलिस करीब एक घंटे पहले ट्रैफिक डायवर्जन करना शुरू कर देगी। पीएम करीब एक घंटे तक सांगानेरी गेट,बड़ी चौपड़,त्रिपोलिया गेट,छोटी चौपड़,चांदपोल और फिर से इसी मार्ग से लौटते हुए सांगानेरी गेट पहुंचेंगे। पीएम एक घंटे तक इस मार्ग पर रोड शो करने वाले हैं। 7 बजे पीएम के जाने का समय तय किया गया हैं। पीेएम के सांगानेरी गेट से निकलने के बाद ही ट्रैफिक शुरू किया जाएगा।. इस लिए उस समय भी शहर में जाम के हालात होंगे। ऐसे मे लोग लगभग एक से दो घंटे बात ही बाहर निकले जिससे ट्रैफिक समान्य हो जाएगा।