Jaipur सोन पपड़ी व रसगुल्ला के डिब्बों पर निर्माण तिथि ही अंकित नहीं, सेहत के साथ हो रहा खिलवाड़

जयपुर न्यूज़ डेस्क दिवाली पर्व पर भी खाद्य पदार्थों में मिलावट थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के टीम ने मंगलवार को दर्जनों मिठाइयों की दुकानों पर छापेमार कार्रवाई की है।
मौके पर पहुंची टीम ने बनीपार्क स्थित पटवारी नमकीन भंडार पर रसगुल्ला व सोन पपड़ी का नमूना लेकर लैब में जांच के लिए भेजा है। दोनों पर ही निर्माण तिथि व काम में लेने की तिथि अंकित नहीं कर आमजन की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। अंकित नहीं होने की वजह से मौके पर उपलब्ध 520 किलोग्राम रसगुल्ला एवं 1400 किलो सोन पापड़ी को जब्त कर सीज किया।
बिक्री के लिए रखी मिठाई के डिब्बों पर निर्माण की तिथि अंकित नहीं
पटवारी नमकीन भंडार के मालिक संजय द्वारा माल का कोई भी बिल पेश नहीं किया। सोन पपड़ी भगवती गृह उद्योग दादी का फाटक पर स्थित कारखाने से खरीदना बताया गया। सूचना पर भगवती गृह उद्योग दादी का फाटक पर दबिश दी। आमजन के विक्रय के लिए रखी। इन डिब्बों पर भी निर्माण तिथि अंकित नहीं मिली। इससे अंदेशा है कि यह मिठाई कब बनी एवं कब तक यह काम में ले सकते हैं। भगवती गृह उद्योग को पाबंद कर नोटिस दिया गया। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेश कुमार, रतन सिंह गोदार, नरेन्द्र शर्मा व पवन कुमार गुप्ता आदि शामिल हैं।