Aapka Rajasthan

Jaipur मुहाना थाने का कांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार, FIR दर्ज

 
Jaipur मुहाना थाने का कांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार, FIR दर्ज 
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर  एसीबी टीम ने मंगलवार देर रात मुहाना थाने के एक कॉन्स्टेबल को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। कॉन्स्टेबल वीपी सिंह ने एक परिवाद में सही से जांच करने की एवज में पीड़ित से रिश्वत मांगी थी। पैसों के लिए कई बार परेशान करने के बाद परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी। सत्यापन के बाद एसीबी ने आरोपी कॉन्स्टेबल को देर रात गिरफ्तार किया।एसीबी से मिली जानकारी अनुसार- पीड़ित ने 7 दिन पहले एसीबी मुख्यालय में शिकायत दी थी। जिसमें बताया- मुहाना थाने में उसने एक व्यक्ति के खिलाफ परिवाद दिया हुआ है। उसकी जांच सीआई मुहाना ने कॉन्स्टेबल वीपी सिंह को दी थी।

पीड़ित पर रुपए देने का बनाया दबाव

कॉन्स्टेबल ने केस में सही से जांच करने की एवज में उससे पैसा मांगा। पीड़ित ने कुछ दिनों तक बात टाली लेकिन कॉन्स्टेबल बार-बार पैसा लेकर आने का दबाव बनाने लगा। पीड़ित ने शिकायत पर जांच करने और उसके बाद पैसे देने को कहा। जिस पर कॉन्स्टेबल भड़क गया और पीड़ित के साथ गलत भाषा में बात करने लगा। पीड़ित ने कहा- पुलिस परिवाद में जांच करने के लिए ही पैसा मांग रही हैं। अगर एफआईआर हो जाती तो ये लोग कितना पैसा मांगते।

एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा

मुहाना थाना सीआई को भी कॉन्स्टेबल वीपी सिंह की हरकत के बारे में बताया था लेकिन सीआई ने एक नहीं सुनी। जिसके बाद पीड़ित एसीबी पहुंचा और शिकायत दी। शिकायत मिलने पर एसबी ने शिकायत का सत्यापन कराया, जिसके बाद देर रात आरोपी कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी कॉन्स्टेबल को लेकर रात को ही एसीबी मुख्यालय पहुंची। आगे की जांच की जा रही हैं।