Aapka Rajasthan

जयपुर, पूरावाला शिव मंदिर से बीछावाला वाले रास्ते पर कीचड़, लोगो को हो रही परेशानी

 
पूरावाला शिव मंदिर से बीछावाला वाले रास्ते पर कीचड़, लोगो को हो रही परेशानी 

जयपुर न्यूज़ डेस्क , पूरावाला के शिव मंदिर से बीछावाला जाने वाले आम रास्ते पर कई सालों से कीचड़ गंदगी का आलम बना होने से मार्ग के नजदीक रह रहे कई दर्जनों परिवार सहित ढाणी में जाने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि 5 साल से सड़क बनाने की पुरजोर मांग की गई लेकिन पंचायत प्रशासन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते इलाके के लोगों को खेत की मेड़ बंदियों से होकर अपने घरों पर जाना पड़ रहा है। आम रास्ते पर कीचड़ गंदगी का आलम बना होने से आसपास के घरों में बीमारी का अंदेशा बना हुआ है, लेकिन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

लोगों ने बताया कि शिव मंदिर से धोनी लाल सैनी के मकान होकर बीछावाला नारायण दास महाराज मंदिर आश्रम सहित पूरा वाला इलाके के लोगों के खेतों पर जाने वाला आम रास्ता कई सालों से बंद पड़ा है। आबादी इलाके का गंदा पानी एकत्रित मार्ग पर फैलने से आम रास्ता बंद है। रास्ते से केवल ट्रैक्टर गाड़ी ही निकलती है, जिससे दुपहिया वाहन तो कीचड़ में फंस जाते हैं। पैदल जाने वाले लोगों को दूसरे रास्ते होकर अपने घरों पर कई सालों से निकलना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि पूरावाला पंचायत में आयोजित बैठक सहित प्रशासनिक अधिकारियों को रास्ते को ठीक करवा कर सड़क बनवाने के लिए कई बार प्रार्थना पत्र अवगत करवा कर व्यवस्था की मांग की।

प्रशासन ने कोई भी ध्यान नहीं दिया। लोगों का कहना है कि रास्ते के नजदीक रह रहे परिवार के लोगों के शादी विवाह सहित अन्य आयोजन होने पर बड़ी मुश्किलों का सामना उठाना पड़ता है। कई परिवार के लोग तो कीचड़ गंदगी से परेशान होकर खुद मिटटी डलवा कर ठीक करवाते हैं लेकिन स्थाई समाधान नहीं होने से मार्ग फिर खराब हो जाता है। लोगों ने बताया कि रात्रि को बीमार हो जाने पर लोगों को खेतों से होकर अस्पताल लेकर जाना पड़ता है।