Aapka Rajasthan

Jaipur सीढ़ियां चढ़कर ऑफिस में पहुंचा बदमाश, शर्ट में लैपटॉप छुपाकर हुआ फरार

 
सीढ़ियां चढ़कर ऑफिस में पहुंचा बदमाश, शर्ट में लैपटॉप छुपाकर हुआ फरार

जयपुर न्यूज़ डेस्क  कोचिंग इंस्टीट्यूट में चोरी का मामला सामने आया है। सीढ़ियां चढ़कर बदमाश 2nd फ्लोर पर स्थित ऑफिस में घुसा और 2 मिनट में शर्ट में लैपटॉप छुपाकर फरार हो गया। कोचिंग इंस्टीट्यूट में लगे CCTV फुटेज में चोर की करतूत कैद हो गई। मानसरोवर थाना पुलिस फुटेज के आधार पर लैपटॉप चोर की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि वीटी रोड मानसरोवर निवासी सुधांशु सक्सेना ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया- उनके घर के 2nd फ्लोर पर वह कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाते हैं। गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे नौकरानी इंस्टीट्यूट में झाड़ू-पोछा करके गई थी। नौकरानी के जाने के कुछ समय बाद ही एक चोर गेट खुला देखकर अंदर घुस गया और वहां ऑफिस में रखा लैपटॉप अपनी शर्ट में छुपाकर फरार हो गया।

2 मिनट में वारदात कर भागा
सुबह करीब 9 बजे ऑफिस में जाने पर लैपटॉप गायब मिला। इस पर उन्होंने इंस्टीट्यूट में लगे CCTV कैमरों की फुटेज देखी तो चोर की करतूत कैद मिली। सुबह 8:42 बजे सीढ़ियां चढ़कर बदमाश इंस्टीट्यूट में घुसा और सिर्फ 2 मिनट में लैपटॉप चोरी कर 8:44 बजे फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर मानसरोवर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।