Jaipur मयूर स्कूल में फाउंडर्स डे और ग्रैंड पैरेंट्स डे मनाया, बच्चों ने बनाए रॉकेट
Nov 21, 2023, 09:51 IST
जयपुर न्यूज़ डेस्क सीतापुरा स्थित मयूर स्कूल में विद्यालय का प्रथम फाउंडर्स डे तथा ग्रैंड पैरेंट्स डे मनाया गया। चेयरमैन राजकुमार कंदोई ने बताया कि कक्षा 1 से 3 के छात्रों ने भारतीय संस्कृति की परिचायक रामलीला की प्रस्तुति दी।छात्रों ने अपने दादा-दादी को स्वनिर्मित कार्ड देकर भाव विभोर किया। विद्यार्थियों ने रॉकेट के निर्माण के इतिहास को कहानी से सभी को रूबरू करवाया। मयूर स्कूल जयपुर के ग्राउंड पर स्टाम्प, वाटर और फ्यूल रॉकेट की सफलतापूर्ण लॉन्चिंग की गई। स्टेम गतिविधियों के अंतर्गत छात्रों द्वारा बनाए गए रॉकेट्स को लॉन्च कर उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया।