Aapka Rajasthan

Jaipur जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर विवाहिता से दुष्कर्म, केस दर्ज

 
Jaipur जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर विवाहिता से दुष्कर्म, केस दर्ज 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर  की एक होटल में विवाहिता से रेप का मामला सामने आया है। जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर आरोपी ने विवाहिता को पिलाया। जबरदस्ती करने का विरोध करने पर चाकू दिखाकर डराया। जालूपुरा थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले की जांच ACP (कोतवाली) अनुप सिंह कर रहे हैं।पुलिस ने बताया- भांकरोटा निवासी 20 साल की विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया कि 27 जून को शाम करीब 4:30 बजे वह सिंधीकैम्प बस स्टैंड आई थी। कोटपूतली अपनी ननद के घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। सिंधी कैम्प बस स्टैंड पर गोपाल नाम का व्यक्ति मिला। कंडेक्टर होना बताकर उससे बातचीत करने लगा। बातचीत के दौरान आरोपी ने उसे पीने के लिए जूस दिया।

जालूपुरा इलाके में होटल में विवाहिता से चाकू की नोंक पर रेप किया गया। - Dainik Bhaskar

जूस में नशा मिला होने के कारण बेहोशी छाने लगी। इसका फायदा उठाकर आरोपी उसे पास ही एक होटल में ले गया। होटल के रूम में ले जाकर आरोपी उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने चाकू दिखाकर डरा-धमका उसके साथ रेप किया। जालूपुरा थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।