Jaipur सरफिरे युवक ने स्ट्रीट डॉग को पत्थर और डंडे से पीटा, केस दर्ज
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर करणी विहार इलाके में स्ट्रीट डॉग को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे डॉग लवर व सहायता संगठनों के लोगों ने घायल डॉग को दुर्गापुरा स्थित हेल्प इन सफरिंग सेंटर पहुंचाया।इस संबंध में अर्थ फाउंडेशन संस्था की सदस्य वैशाली नगर निवासी तीजा देवी ने करणी विहार थाने में रिपोर्ट दी कि बुधवार रात को जगदम्बा नगर में एक बाइक सवार ने स्ट्रीट डॉग पर पत्थर व डंडे से हमला कर घायल कर दिया। डॉग पर हमले की सूचना पर वह मौके पर पहुंची तो कुछ लोगों ने उनके साथ भी बदतमीजी करने का आरोप लगाया। ऐसे में उन्होंने तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।
पुलिस को डॉगी पर हमला करने वाले युवक की बाइक के नंबर मिल गए, जिसके आधार पर तलाश की जा रही है। इधर, गुरुवार को भी कई संगठनों के पदाधिकारियों ने डॉग पर हमला करने वाले पर कार्रवाई करने की मांग की है। थानाधिकारी गजेन्द्र सिंह ने बताया कि तीजा देवी की तरफ से मिली रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।