Jaipur चोरी की बाइक से स्नैचिंग करने वाले गिरफ्तार, 6 मोबाइल बरामद
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर हरमाड़ा पुलिस ने स्नैचिंग की वारदात करने वाले गिरोह का खुलासा किया। पुलिस ने दो बदमाशों पुष्पराज उर्फ रजनीश बिहार के चम्पारण व गजेंद्र शर्मा उर्फ गज्जू झालावाड़ के साहरोला को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दो बाइक व 6 मोबाइल बरामद किए हैं। दोनों आरोपी किराए के मकान में रहते हैं।
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि आरोपी वारदात के वक्त चोरी की बाइक की नंबर प्लेट मोड़कर रखते थे और मुंह पर मास्क लगाकर रखते थे। आरोपियों ने विश्वकर्मा, हरमाड़ा व सीकर रोड पर दो दर्जन से ज्यादा मोबाइल स्नैचिंग की वारदाते की हैं। सीकर रोड पर लगातार बढ़ रही वारदातों के बाद हरमाड़ा एसएचओ दिलीप खदाव के नेतृत्व में स्पेशल टीम ने सीसीटीवी फुटेज से रूट-मैप बनाकर बदमाशों की पहचान की और पकड़ लिया।इस गिरोह में शामिल एक आरोपी अब भी फरार है, जिसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। पूछताछ में आया कि ये आरोपी मादक पदार्थों का नशा करते हैं। मादक पदार्थों खरीदने और मौज-मस्ती के लिए वारदात करते हैं। पहले सुनसान जगह से बाइक चुराते है फिर नंबर प्लेट में तोड़फोड़ करके स्नैचिंग की वारदाते को अंजाम देते थे।