Aapka Rajasthan

Jaipur परिचितों के नाम पर महंगी गाड़ियां फाइनेंस कराकर हड़पने वाला युवक गिरफ्तार

 
Jaipur परिचितों के नाम पर महंगी गाड़ियां फाइनेंस कराकर हड़पने वाला युवक गिरफ्तार

जयपुर न्यूज़ डेस्क , जयपुर परिचित लोगों को लग्जरी कारों का मालिक बनने का सपना दिखाकर सरकारी दफ्तरों व स्वयं की ट्रेवल एजेन्सी में कमीशन पर लगाने का झांसा देकर उनके नाम से ही महंगी गाड़ियां फाइनेंस पर निकलवा ली। इसके बाद कारों को हड़पकर फरार हो गया। विधायकपुरी थाना पुलिस ने 25 हजार के इनामी मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर, पासपोर्ट व महंगे फोन मिले हैं। डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि आरोपी भानूप्रताप सिंह चारण उर्फ भानू 34 निवासी डेगाना-नागौर हाल दादी का फाटक झोटवाड़ा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ जोवियल क्लब प्राइवेट लिमिटेड ट्यूर एवं ट्रेवल्स कम्पनी की ओर से मामला दर्ज करवाया गया था।

आरोपी भानूप्रताप और उसके साथी रामावतार सैन व नितिन पाटनी ने परिवादियों के नाम से फाइनेंस पर लग्जरी गाड़ियां निकलवाई थी। मामलों को लेकर मीडिया में खबरें आने के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस की टीम ने आरोपी रामावतार सैन, राहुल यादव एवं नितिन पाटनी को गिरफ्तार कर लिया था। मुख्य सरगना भानूप्रताप सिंह चारण अपनी गिरफ्तारी के डर से हुलिया बदल कर उदयपुर में रहने लगा।