Aapka Rajasthan

Jaipur महाकुंभ स्पेशल, जयपुर से चलेगी स्पेशल ट्रेन, किराया 655 रुपए

 
Jaipur महाकुंभ स्पेशल, जयपुर से चलेगी स्पेशल ट्रेन,  किराया 655 रुपए 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर रेलवे महाकुंभ में प्रयागराज के लिए 19 जनवरी को स्पेशल ट्रेन चलाएगा। क्योंकि ट्रेन उदयपुर से जयपुर होते हुए प्रयागराज जाएगी, ऐसे में इसमें उदयपुर से स्लीपर में 655 रुपए, थर्ड एसी में 1755 और सेकंड एसी में 2415 रुपए प्रति व्यक्ति किराया लगेगा।

हालांकि जयपुर से किराया कम लगेगा, लेकिन ट्रेन स्पेशल है, इसलिए किराया अन्य ट्रेनों से करीब 30 फीसदी अधिक होगा। अभी उदयपुर से प्रयागराज वाया जयपुर जाने वाली वीकली ट्रेन अनन्या एक्सप्रेस में स्लीपर में 580, थर्ड एसी 1525 और सेकंड एसी में 2175 रुपए प्रति व्यक्ति किराया है। स्पेशल ट्रेन उदयपुर से 19 जनवरी को दोपहर 1 बजे रवाना होकर रात करीब 8 बजे जयपुर होते हुए 20 जनवरी को सुबह 10:10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। यानी ट्रेन 21 घंटे का समय लेगी। ट्रेन का आखिरी स्टेशन धनबाद होगा। ट्रेन वहां से 24 घंटे में लौटेगी। ऐसे में इस ट्रेन से यात्रा करने वाले श्रद्धालु महाकुंभ में दो दिन रुक सकेंगे।