Aapka Rajasthan

Jaipur मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में नए वाहनों की लंबी कतार, वीडियो में देखें मोती डूंगरी मंदिर का इतिहास

 
Jaipur मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में नए वाहनों की लंबी कतार, वीडियो में देखें मोती डूंगरी मंदिर का इतिहास

दीपोत्सव की शुरुआत धनतेरस से हो चुकी है। बाजारों की रौनक परवान चढ़ गई है। परकोटा में हर जगह परिवार सहित शॉपिंग हो रही है। महिलाएं ज्वेलरी, साड़ियां, लहंगे और बर्तन खरीदती नजर आई। वहीं, मोतीडूंगरी गणेश मंदिर पर नए वाहनों की ऐसी कतार लगी कि वह मंदिर से जेएलएन मार्ग तक पहुंच गई। यहां दोपहिया वाहन से लेकर लाखों रूपए की कार मालिकों ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा करवाई।झोटवाड़ा से आई इंदु मेहता ने बताया- धनतेरस पर हमने हुंडई की वेन्यू कर खरीदी है। हम सीधे मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर पहुंचे हैं। यहां हमने परिवार सहित पूजा अर्चना की है। पूरी विधि विधान के साथ हमने कर की पूजा करवाई है। गणेश जी को स्थापित करवाया है। यहां की पूजा के बिना जीवन के सभी कार्य अधूरी से लगते हैं।


मालवीय नगर में रहने वाली गीता ने बताया- उन्होंने अपने हस्बैंड कमल के लिए रॉयल एनफील्ड गाड़ी खरीदी है। उन्हें यह गिफ्ट की है। गाड़ी खरीदने के बाद में सीधे मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर पहुंचे है। यहां पूरे विधि विधान से पूजा करवाई है। उनके साथ उनके बच्चे भी मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दो-तीन महीने से हम इस गाड़ी का प्लान कर रहे थे। लेकिन फिर हमने फेस्टिवल सीजन में ही इस गाड़ी को लेने का प्लान बनाया।जयपुर निवासी ज्योति ने बताया कि दिसंबर में मेरी शादी है। इसके लिए जौहरी बाजार में हम शादी का लहंगा लेने आए हैं। पूरा परिवार इसमें मेरी मदद के लिए आया है। धनतेरस के मौके पर हमने लहंगा लेने के बारे में सोचा और परिवार के सदस्य के साथ यहां पहुंचे। मेरे लिए लहंगा पसंद करने में मेरी बहन और ननद ने काफी हेल्प की।

पूजा ने बताया कि वह अपनी भाभी ज्योति को शादी का लहंगा दिलाने के लिए जौहरी बाजार के रूप सागर आई हुई हैं। यहां पर उन्होंने दिसंबर में होने वाली शादी के लिए लहंगा पसंद किया है। उन्होंने कहा कि हमें थोड़ा सिंपल और लाइट कलर का लहंगा चाहिए था इसको लेने के लिए हम यहां आए हैं।जौहरी बाजार में साड़ी खरीदने के लिए महिलाएं पहुंच रही हैं। जौहरी बाजार स्थित रूप सागर के प्रहलाद अग्रवाल ने बताया- ट्रेडिशनल में बंधेज, वहीं पार्टी वियर, सिल्क बनारसी, जरदोजी वर्क और मोती वर्क की साड़ी ज्यादा खरीदी जा रही है।