Jaipur लीडिंग फायरमैन 50 हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
पहले एक लाख मांगे थे
धर्मेंद्र के पास कुछ समय से फायर ऑफिसर का चार्ज था। एसीबी डीजी डॉ.रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि कुछ समय पहले बगरू रीको की एक फैक्ट्री में आग लगी थी। फैक्ट्री मालिक को इस घटना का प्रमाण पत्र चाहिए थे। इस पर परिवादी ने धर्मेंद्र से सपर्क किया। उसने पहले रिश्वत के लिए पहले फैक्ट्री मालिक को धमकाया। कहा कि फैक्ट्री सील कर दूंगा। परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी में की। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील सिहाग ने 3 सितंबर को तस्दीक की कार्रवाई की। पहले धर्मेंद्र ने एक लाख रुपए मांगे। उसने मोबाइल पर डिजिट लिख कर बताई। बातचीत में मामला पचास हजार रुपए में तय हुआ। रुपए गुरुवार को देना तय हुआ। धर्मेंद्र के रिश्वत लेते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील सिहाग की टीम ने उसे गिरतार कर लिया। उसके दौसा व जयपुर निवास पर एसीबी ने तलाशी ली है।