Aapka Rajasthan

Jaipur लीडिंग फायरमैन 50 हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

 
Jaipur लीडिंग फायरमैन 50 हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार 
जयपुर न्यूज़ डेस्क , जयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को बगरू नगर पालिका के अग्निशमन प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा को पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरतार किया है। दौसा निवासी धर्मेन्द्र ने यह घूस रीको में एक फैक्ट्री में लगी आग की घटना का प्रमाण पत्र देने के बदले ली थी। धमेंद्र शर्मा बगरू नगर पालिका की अग्निशमन शाखा का लीडिंग फायरमैन हैं और इसको अग्निशमन प्रभारी का भी चार्ज दिया हुआ है।

पहले एक लाख मांगे थे

धर्मेंद्र के पास कुछ समय से फायर ऑफिसर का चार्ज था। एसीबी डीजी डॉ.रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि कुछ समय पहले बगरू रीको की एक फैक्ट्री में आग लगी थी। फैक्ट्री मालिक को इस घटना का प्रमाण पत्र चाहिए थे। इस पर परिवादी ने धर्मेंद्र से सपर्क किया। उसने पहले रिश्वत के लिए पहले फैक्ट्री मालिक को धमकाया। कहा कि फैक्ट्री सील कर दूंगा। परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी में की। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील सिहाग ने 3 सितंबर को तस्दीक की कार्रवाई की। पहले धर्मेंद्र ने एक लाख रुपए मांगे। उसने मोबाइल पर डिजिट लिख कर बताई। बातचीत में मामला पचास हजार रुपए में तय हुआ। रुपए गुरुवार को देना तय हुआ। धर्मेंद्र के रिश्वत लेते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील सिहाग की टीम ने उसे गिरतार कर लिया। उसके दौसा व जयपुर निवास पर एसीबी ने तलाशी ली है।